Advertisement
पूर्व विधायक ने कराया था निर्माण कार्य बंद, डीसी ने कार्यस्थल का किया निरीक्षण
जयनगर: प्रखंड मुख्यालय स्थित जयनगर के इकलौते मैदान का अस्तित्व नया प्रखंड सह अंचल भवन के निर्माण के कारण खतरे में पड़ गया है. हालांकि संवेदक द्वारा काम शुरू करते ही पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने स्थल परिवर्तन नहीं होने तक भवन निर्माण कार्य बंद करा दिया था. उन्होंने मैदान बचाने की गुहार लगाते […]
जयनगर: प्रखंड मुख्यालय स्थित जयनगर के इकलौते मैदान का अस्तित्व नया प्रखंड सह अंचल भवन के निर्माण के कारण खतरे में पड़ गया है. हालांकि संवेदक द्वारा काम शुरू करते ही पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने स्थल परिवर्तन नहीं होने तक भवन निर्माण कार्य बंद करा दिया था. उन्होंने मैदान बचाने की गुहार लगाते हुए उपायुक्त के अनुपस्थित रहने पर उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था. इसके पहले जिला योजना की बैठक में विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने कहा था कि उक्त मैदान को बचाते हुए भवन निर्माण कराया जाये. गुंजाइश है तो मैदान को हर हाल में बचाया जाये. इधर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने भी उपायुक्त से मुलाकात कर मैदान बचाने के लिए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था.
सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने प्रस्तावित निर्माण स्थल व पुराने भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक प्रो जानकी यादव, बीडीओ अमित कुमार, सीओ बालेश्वर राम, प्रखंड 20 सूत्री वीरेंद्र मोदी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, जिप सदस्य पवन सिंह, पंसस महावीर यादव, मुखिया गुलाबचंद, अशोक यादव, दशरथ यादव, रामू यादव, शिवशंकर वर्णवाल, राजकुमार सिंह, दिनेश यादव, विनोद यादव आदि भी मौजूद थे.
स्थानीय लोग कर रहे मैदान बचाने की मांग
प्रखंड के इकलौते मैदान का अस्तित्व समाज कर वहां नया प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण का पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण भी विरोध जता रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां भवन निर्माण होने से जयनगर के लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए जगह नहीं मिलेगा. वहीं सरकारी व राजनीति कार्यक्रमों के लिए भी जगह नहीं बचेगी. साथ ही युवा वर्ग को खेलकूद में भी परेशानी होगी. उल्लेखनीय है कि राजनीतिक स्तर पर इस मैदान में बड़े-बड़े कार्यक्रम होते रही है. कई बार यहां हेलीकॉप्टर उतरा है. मगर भवन बनने से काम बाधित होंगे. विरोध जताने वालों में प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य मुनिया देवी, उनके प्रतिनिधि केदार नाथ यादव, भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, माले प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय, भाकपा अंचल मंत्री अर्जुन यादव, सरवर खान, मो. हासिम, राजकुमार पासवान, सोनिया देवी, अशोक यादव, महेंद्र राम आदि के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement