कोडरमा बाजार: बिरसा सांस्कृतिक भवन में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में हाथ धुलाई के लिए बाल्टी व टूल का वितरण किया गया. वहीं कोडरमा प्रखंड की जल सहियाओं के बीच प्रोत्साहन राशि व साड़ी बांटी गयी.
मौके पर डीसी ने कहा कि स्वच्छता के लिए यह सबसे जरूरी है कि हम अपने हाथों को साफ रखें, क्योंकि सारी बीमारियों की जड़ गंदगी है. सहिया केंद्र आनेवाले बच्चों को भोजन करने से पहले व बाद में तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक करें.
वहीं डीडीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि स्वच्छ रहने से ही हम कई बीमारियों से मुक्त रह सकते हैं. केंद्र के बच्चों को साफ व स्वच्छ पानी उपलब्ध करायें. हैंड वाश यूनिट केवल हाथ धोने के लिए ही नहीं है, बल्कि यह एक आदत है जिसे बच्चों को अभी से सिखाया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव विनोद कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करने के लिए उपस्थित सभी जल सहियाओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जल सहियाओं को उनके प्रोत्साहन की राशि प्रखंडों में भेज दी गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से एक संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण की शुरुआत होती है. इस अवसर पर डीएसइ परबला खेस, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ममता साह, राजदेव पांडेय, धर्मेंद्र दुबे, विजय कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.