जयनगर: डीवीसी कोडरमा ताप विद्युत केंद्र (बांझेडीह) परिसर स्थित सीएचपी भवन में डीवीसी कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इससे पूर्व मंगलवार को मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमसी मिश्रा ने प्रशिक्षण का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण लेकर अपने कार्यों को और बेहतर करने का आह्वान किया. ग्लेडम लाइफ कोचिंग कोलकाता के मुख्य प्रबंधक मृणाल चक्रवर्ती व उनके सहयोगी दुर्वा मित्रा ने पहले दिन डीवीसी के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान मृणाल चक्रवर्ती ने प्रतिभागियों से कहा कि अपने सामर्थ्य पर विश्वास करें, तभी अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर काम कर सकेंगे. किसी भी काम काे सफल तरीके से करने के लिए स्वयं पर भरोसा करना जरूरी है.
पहले दिन मुख्य अभियंता आनंद चक्रवर्ती पीके सहाय, उप महाप्रबंधक प्रशासन एपी सिंह, एसके आइन, विजय कुमार, नरेश कुमार साव आदि प्रशिक्षण में शामिल हुए. वहीं दूसरे दिन के प्रशिक्षण में सुनील कुमार, संगीत तमांग, जयंत कुमार मरांडी, सोभित कुमार, हिमांशु सिंह, ललित एक्का, प्रेम कुमार सिंह, सूरज प्रकाश, एसएस मोर्या, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार मिश्रा, मनोज पाल, अखिलेश शुक्ला, शेखर सुमन, शंभु नाथ मंडल, दिगंबर प्रसाद, मिथिलेश पंडित, विजय कुमार चौधरी, अंशु सिन्हा, सुदिप्ता नंदनी सहित दर्जनों कर्मी शामिल हुए. प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित लोगों का स्वागत मानव संसाधन के अपर निदेशक डीसी पांडेय ने किया.