28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट मामले में प्राथमिकी

झुमरीतिलैया. गायत्री अस्पताल में बीते दिन डायलिसिस के दौरान मरीज की मौत के मामले के बाद हुए हंगामे को लेकर डाॅ अरुण कुमार ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने घटना के दिन असामाजिक तत्वों पर अस्पताल में तोड़फोड़ करने, मारपीट करने व जान मारने का भय दिखा कर जबरन […]

झुमरीतिलैया. गायत्री अस्पताल में बीते दिन डायलिसिस के दौरान मरीज की मौत के मामले के बाद हुए हंगामे को लेकर डाॅ अरुण कुमार ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने घटना के दिन असामाजिक तत्वों पर अस्पताल में तोड़फोड़ करने, मारपीट करने व जान मारने का भय दिखा कर जबरन 10 लाख रुपये का चेक लेने का आरोप लगाया है. डाॅक्टर के आवेदन के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 238/17 दर्ज किया है. आवेदन में डाॅ अरुण ने कहा है कि वे गायत्री अस्पताल के संचालक है.

बीते आठ अगस्त की शाम पांच बजे तिलैया बस्ती निवासी सत्य नारायण यादव (पिता- झरी यादव) को डायलिसिस कराने के लिए लेकर परिजन अस्पताल लेकर आये. मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए डायलिसिस से इनकार किया गया, पर मरीज के पुत्र जय कुमार ने डायलिसिस का अनुरोध किया. इसके पूर्व भी मरीज का डायलिसिस अस्पताल में हुआ है. ऐसे में डायलिसिस शुरू किया गया, पर 15 मिनट बाद ही मरीज की स्थिति बिगड़ती देख उसे रांची रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही मरीज की मौत हो गयी.

इसके एक घंटे बाद 20-25 असामाजिक तत्व अस्पताल में बने उनके चैंबर में आये व गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही मुआवजा के रूप में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. स्थिति भयावह होते देख उन्होंने जान बचाने के लिए यूनियन बैंक आॅफ इंडिया का तीन अलग-अलग चेक जय कुमार, प्रकाश यादव व संतोष यादव के नाम पर कुल 10 लाख रुपये का दे दिया. इस दौरान लेटर पैड पर जबरन यह लिखा कर ले लिया गया कि वे अपनी स्वेच्छा से चेक दे रहे है, जबकि सच्चाई यह नहीं है. उन्होंने बतौर सुबूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की सीडी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. डाॅक्टर ने आशंका जतायी है कि उक्त चेक का पैसा कैश नहीं होने पर लोग उन्हें जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं. ज्ञात हो कि बीते दिन मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डायलिसिस के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें