22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में रक्षा बंधन की धूम, राखी भाई-बहन के प्रेम का जीवंत रूप है

कोडरमा़: तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में राखी समारोह का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों के कलाई पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की. छात्राओं में नव्या झा, अदारिका, स्वाती, स्नेहा उज्जवला ने राखी गीत प्रस्तुत कर […]

कोडरमा़: तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में राखी समारोह का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों के कलाई पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की. छात्राओं में नव्या झा, अदारिका, स्वाती, स्नेहा उज्जवला ने राखी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया. वहीं छात्र आकर्षण, आदित्या, निखिल, यशराज, सचिन ने बताया कि राखी के त्योहार का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं.

मौके पर विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता ने रक्षाबंधन को सामाजिक समरसता का प्रतीक त्योहार बताते हुए कहा कि राखी भाई-बहन की अटूट प्रेम का जीवंत रूप है. कार्यक्रम की सफलता में प्रभारी शिक्षिका निरजा, अनीता, संयोजक तुषार राय चौधरी, सोनी सिंह, बनानी नियोगी, खुशबु खातून, समता द्विवेदी, सारिका देवी, नेहा कुमारी, मुस्कान जैन, प्रियंका सिंह, अर्चना चंदन, अल्पना श्रीवास्तव, निशा राणा, शालिनी सिन्हा, वीणा भदानी सहित समस्त विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही.

संजीवनी एकेडमी में सावन मिलन समारोह
चंदवारा़ प्रखंड के पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी में शनिवार को सावन मिलन समरोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक संजीव कुमार ने दीप जला कर किया. अपने संबोधन में निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार ने सावन माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे हिंदुओं के लिए एक पवित्र माह बताया. कहा, यह माह किसानों के लिए खुशियां लेकर आता है इसी माह के पूर्णिमा में बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. वहीं विद्यालय की शिक्षिका कल्पना सिन्हा ने बच्चों को रक्षाबंधन के त्योहार पर विस्तृत जानकारी दी. छात्रा मुस्कान,ज्योति, नेहा, बिंदु, लकी, मेघा, तन्नू, आकांक्षा ने राखी गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांधा. विद्यालय की लड़कियों ने अपने सहपाठी लड़कों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर, तिलक लगा कर आरती उतारी और मुंह मीठा करा कर सभी के लंबी उम्र की प्रार्थना की़ लड़कों ने भी लड़कियों को उपहार दिया और अपने जीवन में सभी बहनों को सम्मान देने की शपथ ली. मौके पर शिक्षिका रूबी कुमारी ने प्राचार्य संजीव कुमार की कलाई पर राखी बांधी. शिक्षिका बबिता कुमारी,कल्पना सिन्हा आदि ने भी शिक्षक हरि नाथ बक्शी, बिनोद कुमार, कुणाल कुमार, मुकेश कुमार की कलाई पर राखी बांधी. मौके पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन मनाया गया
इंडियन पब्लिक स्कूल असनाबाद में श्रावण पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर सीसीए कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया. इसमें विद्यालय की बहनों ने न केवल अपनी रक्षा के लिए भाइयों के कलाइयों पर अपने हाथ से बनाये हुए राखियों को बांधा बल्कि वृक्ष में भी राखियां बांधी और साथ ही साथ स्वच्छता, जीवन में शुचिता, सभी के कल्याण आदि का भी संकल्प लिया. संकल्प निदेशक धर्मेंद्र सिंह द्वारा दिलवाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक चंद्रभूषण पाण्डेय, ओपी सिंह, रणधीर यादव, विवेक पांडेय, सुनील सिन्हा, आकाश कुमार एवं शिक्षिका पूनम सिह, शर्मिला सिंह, वीणा, लक्ष्मी, माधुरी एवं रूचिका का महत्वपूर्ण स्थान रहा. इधर, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. मौके पर छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी. जबकि छात्रों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया.
रक्षा बंधन सह पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम
वहीं आरपी मोदी इंटर नेशनल हाई स्कूल लाराबाद में रक्षा बंधन सह पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमर महतो, विशिष्ट अतिथि काजल कुमारी, विद्यालय के निदेशक रामदेव मोदी,सचिव प्रमिला देवी, सह निदेशक मिलन चटर्जी, प्राचार्य विक्रम सिन्हा मौजूद थे़ रामदेव मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे भी पुत्र समान होते हैं. हमें उन्हें नष्ट होने से बचाना चाहिए. प्राचार्य विक्रम सिन्हा ने कहा कि पेड़-पौधे रहेंगे तो धरती पर जीवन कायम रहेगा. रक्षाबंधन कार्यक्रम में छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं छात्रों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया. मौके पर आयोजित क्विज में न्यूटन ग्रुप, आर्य भट्ट ग्रुप, कलाम ग्रुप, आइस्टील ग्रुप शामिल हुए. उसमें कलाम ग्रुप विजयी घोषित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश वर्णवाल, धीरेंद्र सिन्हा, सुदय कुमार, सोनू सिंह, विवेक सिंह, अंजनी सिन्हा, अंजली कुमारी, नुपूर घोष, अंजु वर्णवाल, वंदना भदानी, संध्या कुमारी, सचिनम कुमारी, विकास कुमार, विपलव मजुमदार, प्रदीप कुमार, मुरली कुमार, अप्रिता जूही, खुशबू सिन्हा, सुनिता कुमारी सिन्हा, आशीष कुमार, मनसुख होरो आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
चाणक्या में रक्षा बंधन
चाणक्या इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में रक्षा बंधन त्योहार का आयोजन किया गया. इसमें सभी वर्ग के बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने एक-दूसरे को राखी बांध कर उनके दीर्घआयु होने की कामना की. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का गवाह है. उन्होंने कहा कि जब भगवान विष्णु ने राजाबली काे हरा कर तीनों लोकों पर कब्जा कर लिया तो बली ने भगवान विष्णु से महल में रहने का आग्रह किया. भगवान विष्णु ने उनका आग्रह मान लिया. परंतु भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी को भगवान विष्णु व बली की मित्रता अच्छी नहीं लग रही थी तब उन्होंने भगवान विष्णु के साथ बैकुंठ जाने का निश्चय किया. इसके बाद माता लक्ष्मी ने बली को रक्षा धागा बांध कर भाई बना दिया. रक्षा बंधन का त्योहार आदि कालों से चलता आ रहा है. मौके पर रोहित कुमार, सूरज सिंह, शशि वर्मा, अंजु वर्णवाल, रितू सिंह, मोनाही रजा, नाहीदा परवीन, कपुर देवी, दीपक वर्णवाल आदि मौजूद थे. इधर हाई टेक एकेडमी गांधी स्कूल गूमो रोड में रक्षा बंधन मनाया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षा पर लोगों ने अपने विचार रखे. प्राचार्या विमला सिंह ने बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए चरित्र निर्माण पर बल दिया. मौके पर शिक्षक सुमोना चक्रवर्ती, ललिता देवी, नुरैना, आफरीन, अब्दुल जमाल, कुंती देवी, दुलारी देवी, रोहित कुमार, विद्यार्थियों में प्रिति कुमारी, अस्मिता कुमारी, नंदनी, सुभ्रा, मयूरी, सोनम, श्वेता, अदिति, परिणेता, माही, अमिषा, सचिन, प्रांजल, रौनक, राहुल, पवन, मयंक, अमन, अनमोल आदि मौजूद थे. नटखट प्ले स्कूल में रक्षाबंधन मनाया गया. मौके पर बच्चों ने एक-दूसरे की कलाइयों पर राखी बांध कर उन्हें मिठाई खिलायी. विद्यालय के निदेशक मिथलेश सिंह तथा प्राचार्य पियूष सिंह ने बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व बताया. मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं आयुषी, रश्मि, प्राची, सपना, लाडली आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें