अगर विभाग ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो आनेवाले दिनों में विद्यालय में तालाबंदी की जायेगी. ग्रामीण जब भी आरोप लगा रहे थे कि शौचालय के अभाव में विद्यार्थी खुले में शौच जाने को मजबूर है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में संजय पासवान, संतोष पासवान, बाबूलाल साव, अजय साव, अरविंद शर्मा, टेकलाल ठाकुर, पोखन साव, पाचू साव, अशोक साव, बीरेंद्र पासवान, विनोद पासवान, उमेश यादव, दिनेश्वर साव, अर्जुन पासवान, त्रिलोकी राणा, बबलू पासवान, छोटू साव, देवानंद रजक आदि के नाम शामिल हैं.
Advertisement
पठन-पाठन को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामा, प्रधानाध्यापक को दो घंटे तक बनाया बंदी
जयनगर: सरकार चाहे शिक्षा के विकास का लाख दावा करे, पर सच्चाई यह है कि शिक्षा का हाल बेहाल है. शिक्षकों के अनुपस्थिति से पढ़ने आनेवाले बच्चे पढ़ाई का समय खेलकूद कर बिता रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रखंड के बेहराडीह में प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने गुरुवार को शिक्षकों के नियमित विद्यालय […]
जयनगर: सरकार चाहे शिक्षा के विकास का लाख दावा करे, पर सच्चाई यह है कि शिक्षा का हाल बेहाल है. शिक्षकों के अनुपस्थिति से पढ़ने आनेवाले बच्चे पढ़ाई का समय खेलकूद कर बिता रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रखंड के बेहराडीह में प्रकाश में आया है.
ग्रामीणों ने गुरुवार को शिक्षकों के नियमित विद्यालय नहीं आने से आक्रोशित होकर हंगामा किया. राजकीय उत्क्रमित मवि बेहराडीह के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार को दो घंटे तक बंदी बनाये रखा. बाद में उनके द्वारा नियमित रूप से पढ़ाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ. बुधवार को 10 बजे काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे, उन्होंने पहले तालाबंदी करने का मूड बनाया. फिर तालाबंदी नहीं कर प्रधानाध्यापक को बंदी बना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है.
पांच शिक्षक में दो थे अनुपस्थित, एक पहुंचे 12 बजे
विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षक कार्यरत हैं. हंगामा के दौरान सिर्फ प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मौजूद थे. जबकि एक पारा शिक्षक रामबोल यादव दोपहर 12 बजे हंगामा के दौरान विद्यालय पहुंचे. वहीं दो शिक्षक के अवकाश पर होने की बात कही गयी. उल्लेखनीय है कि शिक्षकों के अनुपस्थिति से बच्चों का पठन-पाठन बाधित होता देख अभिभावक आक्रोशित है. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि नियमित रूप से बच्चों की पढ़ाई होगी तथा स्कूल नहीं आनेवाले शिक्षकों के संबंध में विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो स्कूल में तालाबंदी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement