Advertisement
संघ एक विशाल वट वृक्ष
झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विनोबा भावे विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग शुक्रवार को कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में शुरू हुआ. उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. अभ्यास वर्ग 16 जुलाई तक चलेगा. मौके पर विद्यार्थी परिषद के एसएफडी के प्रांत प्रमुख राजेश ठाकुर व प्रदेश सह […]
झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विनोबा भावे विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग शुक्रवार को कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में शुरू हुआ. उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. अभ्यास वर्ग 16 जुलाई तक चलेगा. मौके पर विद्यार्थी परिषद के एसएफडी के प्रांत प्रमुख राजेश ठाकुर व प्रदेश सह मंत्री संदीप उपस्थित थे.
सबसे पहले सुमित कुमार ने परिषद गीत पेश किया. मौके पर संघ के जिला संघ चालक वीरेंद्र प्रताप ने कहा कि संघ एक विशाल वट वृक्ष है. इसकी कई शाखाएं हैं, जिनमें एक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है. आज देश में लगभग 60 प्रतिशत से ऊपर युवाओं की संख्या है, जिसे सही दिशा व दशा देने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करता है. मौके पर उपस्थित प्रांत प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि विगत 69 वर्षों से निरंतर बढ़ने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद है, जो राष्ट्र हित, समाज हित व छात्र हित में लगा है.
विद्यार्थी परिषद न सिर्फ कॉलेज कैंपस में समस्याओं को लेकर आंदोलन करती है, बल्कि राष्ट्र की तांत्रिक व बाह्य सुरक्षा व समस्याओं को लेकर भी हमेशा से आंदोलनकारी है. मौके पर संघ के जिला कार्यवाह मनोज राणा, व्यवस्था प्रमुख मनोज सिंह, बौद्धिक प्रमुख संतोष झा, विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रो एसएन ठाकुर, नगर अध्यक्ष प्रो अमित कुमार, उपाध्यक्ष राम स्वरूप यादव, वीरेंद्र सिंह, शंकर साव, सुभाष मेहता, विश्वविद्यालय संयोजक संजय मेहता, छात्र संघ सचिव आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखन सिंह, राहुल सिंह, रवि कुमार समेत 200 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement