Advertisement
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज
झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले योग शिविर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह कोडरमा प्रखंड मैदान में आयोजित होगा. योग शिविर में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के अलावा कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन, विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. मौके पर स्वयं सहायता समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम […]
झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले योग शिविर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह कोडरमा प्रखंड मैदान में आयोजित होगा. योग शिविर में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के अलावा कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन, विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. मौके पर स्वयं सहायता समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी को दायित्व सौंपा गया है.
प्रखंड मैदान में 25 फीट लंबा व 20 फीट चौड़ा स्टेज का निर्माण किया गया है. राजा टेंट द्वारा यह स्टेज बनाया जा रहा है, जिसमें 10 हजार लोग एक साथ योग कर सकेंगे. योग शिक्षक के रूप में मनोज कुमार सिन्हा व सहयोगी शिक्षक के रूप में सुरेश कुमार एवं आकाश सेठ योग करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement