21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे व्यवसायियों को दो लाख रुपये तक मिलेगा ऋण

नगर पर्षद में स्वरोजगार सृजन को लेकर टास्क फोर्स की बैठक 13 लाभुकों का एसइपी के लिए हुआ चयन बैंकर्स व लाभुक के बीच नगर पर्षद में आयोजित किया गया सीधा संवाद झुमरीतिलैया : दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार सृजन को लेकर मंगलवार को नगर पर्षद में टास्क फोर्स की […]

नगर पर्षद में स्वरोजगार सृजन को लेकर टास्क फोर्स की बैठक
13 लाभुकों का एसइपी के लिए हुआ चयन
बैंकर्स व लाभुक के बीच नगर पर्षद में आयोजित किया गया सीधा संवाद
झुमरीतिलैया : दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार सृजन को लेकर मंगलवार को नगर पर्षद में टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा व संचालन सिटी मिशन मैनेजर राजन कुमार ने किया. बैठक में झुमरीतिलैया में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य रूप से एसइपी घटक के तहत छोटे व्यवसायियों को दो लाख रुपये तक ऋण दिये जाने की बात कही गयी.
श्री झा ने बैंकरों से कहा कि छोटे व्यवसायियों को इस योजना का लाभ देने में तेजी लायी जाये और साथ ही वित्तीय वर्ष में दिये गये मुद्रा लोन के उन लाभुकों की जानकारी नगर पर्षद को दी जाये, जो लाभुक समय से अपने लोन की किस्त चुका रहे हैं. ताकि नगर पर्षद द्वारा उनके प्रोत्साहन हेतु उन्हें इस योजना से जोड़ा जा सके. दूसरी ओर सिटी मिशन मैनेजर राजन कुमार के प्रयास से नगर पर्षद कार्यालय में मंगलवार को 40 लाभुकों का बैंकर्स के साथ सीधा संवाद किया गया. इसमें बैंकर्स को लाभुकों समझने में व लाभुकों को बैंकर्स को समझने में आसानी हुई.
सिटी मिशन मैनेजर ने बताया कि 13 लाभुकों का सात बैंकों के द्वारा तुरंत इस योजना के लिए चयन किया गया. इससे लाभुक काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जितने भी छोटे व्यापारी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, नगर पर्षद से तुरंत संपर्क कर सकते हैं. बैठक में एसबीआइ तिलैया, बैंक ऑफ बड़ौदा, झारखंड ग्रामीण बैंक, यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया व इंडियन बैंक के मैनेजर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें