Advertisement
नेचुरल लीडर की भूमिका निभायें राजमिस्त्री : डीडीसी
राज मिस्त्रियों के बीच प्रमाण पत्र व ड्रेस का किया गया वितरण कोडरमा : बिरसा सांस्कृतिक भवन में पिछले चार दिन से चल रहा राजमिस्त्री सह नेचुरल लीडर्स के लिए सीएलटीएस का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता […]
राज मिस्त्रियों के बीच प्रमाण पत्र व ड्रेस का किया गया वितरण
कोडरमा : बिरसा सांस्कृतिक भवन में पिछले चार दिन से चल रहा राजमिस्त्री सह नेचुरल लीडर्स के लिए सीएलटीएस का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार मौजूद थे. मौके पर अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र व ड्रेस का वितरण किया.
मौके पर डीडीसी ने कहा कि अपलोग जो कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखा है, उसे जाकर गांवों में अन्य लोगों को सिखायें. आप एक राजमिस्त्री के साथ नेचुरल लीडर की भी भूमिका निभायें. समाज में साफ-सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना व शौचालय बनवाने के साथ उसका समुचित उपयोग करवाना आपकी नैतिक जिम्मेवारी होनी चाहिए. मौके पर सदस्य सचिव सह इइ विनोद कुमार ने कहा कि आमलोगों में यह धारणा है कि शौचालय का गड्ढा जल्दी भर जाता है, जो गलत है. शौचालय का गड्ढा कई सालों में भरता है और ऐसे गड्ढों से पर्यावारण को कोई नुकसान नहीं होता. लोगों को इस बारे में जागरूक करें कि बाहर शौच जाने से कई तरह की बीमारियां होती है.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद राजमिस्त्री आमलोगों तक जाकर एक पथ प्रदर्शक की भूमिका निभायें. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि आम जनता से अपेक्षा है कि वे शौचालय का इस्तेमाल करें. नेचुरल लीडर के तौर पर आपकी महती भूमिका हो जाती है. मौके पर प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने विचार रखें. चार दिवसीय कार्यक्रम के सफल संचालन में टाटा ट्रस्ट के विशाल आनंद, परामर्शी राजदेव पांडेय, धर्मेंद्र दुबे व रंजीत कुमार की भूमिका सराहनीय रही. प्रशिक्षण प्रणव सिंह व कृष्ण मूर्ति ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement