26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोडरमा समेत 5 जिलों में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, पर दिनभर स्टूडेंट्स समेत लोगों को उठानी पड़ी काफी परेशानी

jharkhand news: कोडरमा समेत राज्य के 5 जिलों में बंद इंटरनेट सेवा एक बार फिर से बहाल हो गयी है. कोडरमा के अलावा हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और रामगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद थी, लेकिन मंगलवार की शाम से सेवा बहाल हो गयी है.

Jharkhand news: कोडरमा समेत राज्य के 5 जिलों में बाधित इंटरनेट सेवा मंगलवार शाम करीब 5:45 बजे शुरू हो गयी है. इधर, हालात सामान्य होने के बावजूद इंटरनेट बैन किये जाने से लोगों में गुस्सा दिखा. प्रतियोगी परीक्षा के लिए फार्म भरने को लेकर जहां विद्यार्थी परेशान रहें, वहीं एमएनसी में काम करने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Undefined
कोडरमा समेत 5 जिलों में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, पर दिनभर स्टूडेंट्स समेत लोगों को उठानी पड़ी काफी परेशानी 2
कोडरमा में दूसरे दिन भी रहा असर

कोडरमा जिले में लगातार दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बाधित रहने से हर क्षेत्र प्रभावित रहा. खासकर इंटरनेट के सहारे काम करने वाले सेक्टर पर खासा असर पड़ा. ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम से लेकर विद्यार्थियों के फार्म भरने, ऑनलाइन म्यूटेशन, प्रमाणपत्र जारी करने, टैक्स वसूली तक का काम प्रभावित रहा. ऐसे में हर तबका परेशान दिखा. कार्यालयों में काम करने वाले लोगों के साथ ही लॉकडाउन की वजह से वर्क फ्रॉम होम में रहकर कार्य कर रहे लोगों के समक्ष तो दोहरी परेशानी दिखी.

MNC कर्मियों को दूसरे जिले में जाकर करना पड़ा काम

राज्य के कुछेक जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण मल्टीनेशनल कंपनियां इस समस्या को समझने को तैयार नहीं थीं. ऐसे में कई नौकरीपेशा लोग दूसरे जिले में जाकर इंटरनेट के सहारे अपना काम करने को मजबूर हुए. वहीं, प्रशासनिक कार्य भी इंटरनेट सेवा के अभाव में बाधित होता रहा. हालांकि, मंगलवार शाम करीब 5:45 बजे सरकार के आदेशानुसार जिले में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बहाल कर दी गई. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Also Read: झारखंड के 5 जिलों में बंद इंटरनेट सेवा दोबारा शुरू, सरकार ने अफवाहों को रोकने के लिए सेवा की थी बाधित बिहार के गया और रजौली का किया रूख

इससे पहले सोमवार के बाद मंगलवार को भी दिनभर जाति, आवासीय सहित अन्य प्रमाणपत्र जारी करने एवं ऑनलाइन म्यूटेशन सहित अन्य कार्य इंटरनेट सेवा के अभाव में बाधित रहा. इसका असर राजस्व संग्रहण पर भी पड़ा. झुमरीतिलैया नगर पर्षद कार्यालय में होल्डिंग टैक्स सहित अन्य प्रकार के टैक्स वसूली का कार्य भी पूरी तरह से ठप रहा. परेशान होकर लोगों को कार्यालयों से लौटना पड़ा. लोग इंटरनेट के लिए इधर से उधर चक्कर लगाने को मजबूर दिखे. कई लोगों ने तो बिहार के गया व रजौली का रुख कर लिया, ताकि वहां रहकर इंटरनेट से जुड़कर अपने काम को कर सकें. ऑनलाइन बैंकिंग नहीं होने की वजह से व्यवसाय पर भी खासा असर पड़ा.

कोई कुछ स्पष्ट बताने को नहीं था तैयार

जिले में लगातार इंटरनेट सेवा बंद रहने की वजह सरकार के आदेश को जरूर बताया जाता रहा, पर स्थिति जब पूरी तरह नियंत्रण में हो गई थी तो इस सेवा को सुचारू नहीं किए जाने पर लोग सवाल उठाते दिखे. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने सोमवार को 24 घंटे बाद सेवा सुचारू होने की उम्मीद जताई थी, पर मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक पहले वाला हाल रहा. इंटरनेट सेवा कब बहाल होगी इसको लेकर कोई स्पष्ट बताने को तैयार नहीं था. स्थानीय आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने सुबह में ही राज्य मुख्यालय से इंटरनेट सेवा बहाल करने का अनुरोध किया, पर इस बिंदू पर तुरंत कोई निर्णय नहीं हो सका.

क्या कहते हैं लोग

अर्चना सिंह ने कहा कि जेएससी, सीजीएल का फार्म भरने की आखिरी तिथि 14 फरवरी तक निर्धारित है. ऐसे में फार्म भरने के लिए छात्रों को जाति, आवासीय आदि प्रमाणपत्र की आवश्यकता है. इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण जाति, आवासीय व अन्य प्रमाणपत्र निर्गत नहीं हो पाया. ऐसे में छात्रों को सबसे अधिक चिंता फार्म भरने को लेकर दिखी. जल्द सेवा बहाल हो जाएगी तो ही परेशानी दूर होगी.

Also Read: पहली बार कोडरमा में इंटरनेट सेवा बाधित, दिन भर लोग रहे परेशान, वैक्सीनेशन का काम भी हुआ प्रभावित स्टूडेंट्स ने बतायी अपनी परेशानी

वहीं, छात्र मो शब्बीर ने कहा कि सीजीएल का फार्म भरने की आखिरी तिथि 14 फरवरी तक है. ऐसे में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण हम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. जाति प्रमाणपत्र तो बन गया है, लेकिन आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता थी. दो दिन बीत गया है, सरकार को फार्म भरने की आखिरी तिथि बढ़ाने की जरूरत है.

राजस्व का भी हुआ नुकसान

झुमरीतिलैया के आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. आज समय निकालकर जब होल्डिंग टैक्स जमा करने आये, तो कार्यालय में ताला लटका हुआ था. इंटरनेट सेवा के अभाव में राजस्व की भी क्षति हो रही है. ऐसे में अब टैक्स जमा करने के लिए फिर से समय निकालना पड़ेगा. इंटरनेट सेवा इस तरह बाधित नहीं करनी चाहिए.

निशांत राणा ने कहा

इंटरनेट सेवा बाधित होने से वर्क फ्रॉर होम करने में काफी परेशानी हुई. साफ्टेवयर कंपनी जिल मरचेंट कोलकाता में कार्यरत निशांत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण फिलहाल वर्क फ्रॉर होम में हूं. ऐसे में झारखंड के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित है. यह मानने के लिए कंपनी तैयार नहीं है. अगर यही हाल रहा, तो कोलकाता जाना मजबूरी हो जायेगा.

Also Read: Jharkhand news: प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, 8 घायल, कोडरमा एसपी पहुंचे मरकच्चो थाना ऑफिशियल वर्क पर पड़ा असर

वहीं, नोयडा में कार्यरत मीडिया कर्मी अरविंद शर्मा ने कहा कि इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण ऑफिशियल वर्क में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से फिलहाल सभी काम घर से हो रहा है. अगर आगे भी यही हाल रहा तो काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें