Advertisement
राशन कम मिलने की जांच होगी : उपायुक्त
खलारी. खलारी प्रखंड के डीलरों द्वारा मनमानी करने तथा ठीक ढंग से राशन नहीं वितरण करने की शिकायत पर उपायुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस संबंध में कुछ लोगों ने उपायुक्त से शिकायत की थी कि तीन तीन माह तक राशन नहीं मिलता है. इस पर उपायुक्त ने बीएसओ काे फटकार लगायी तथा […]
खलारी. खलारी प्रखंड के डीलरों द्वारा मनमानी करने तथा ठीक ढंग से राशन नहीं वितरण करने की शिकायत पर उपायुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस संबंध में कुछ लोगों ने उपायुक्त से शिकायत की थी कि तीन तीन माह तक राशन नहीं मिलता है. इस पर उपायुक्त ने बीएसओ काे फटकार लगायी तथा इसके लिए एक जांच कमेटी बनायी है.
यह कमेटी कभी भी आकर डीलरों के खिलाफ जांच करेगी. उपायुक्त ने कहा कोई भी लाभुक किसी भी दुकानदार से राशन ले सकता है.अगर राशन नहीं मिलता है तो लाभुक प्रखंड में बीडीओ से शिकायत करें. राशन लेने के बाद लाभुक परची जरूर ले लें. लाभुकों ने यह भी शिकायत की थी कि डीलर अनाज कम देते हैं. इस पर डीसी ने बीसीओ को डाटा और इसकी जांच खलारी बीडीओ को करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि राशन पर लाभुक का अधिकार है और इसके लिए उन्हें ही सजग रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस डीलर को दोषी पाया जायेगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement