Advertisement
क्षेत्र के विकास में बैंक भागीदार बनें
खूंटी में बिरसा मुंडा लाइब्रेरी शीघ्र खोली जायेगी डिस्ट्रिक्ट प्लान 2017-18 का उदघाटन भी किया गया खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएलसी की बैठक हुई. इसमें एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, आरबीआइ के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस, एनयूएलएम के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, केसीसी, एसएचजी, एनआरएलएम, […]
खूंटी में बिरसा मुंडा लाइब्रेरी शीघ्र खोली जायेगी
डिस्ट्रिक्ट प्लान 2017-18 का उदघाटन भी किया गया
खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएलसी की बैठक हुई. इसमें एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, आरबीआइ के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस, एनयूएलएम के प्रतिनिधि शामिल हुए.
बैठक में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, केसीसी, एसएचजी, एनआरएलएम, पीएमइजीपी, एनयूएलएम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंंड अप इंडिया, पीएमएवाइ, एसीपी, सीडी रेसियो, यूआइडी मैपिंग आदि की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोले गये लाभुकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया.
डीसी ने एलडीएम खूंटी को निर्देश दिया कि प्रतिवेदन में ये स्पष्ट होना चाहिए कि दूसरे जिला की तुलना में खूंटी के बैंकों का प्रतिशत क्या है, कितने लोगों ने कौन-कौन सी योजना ली है.
उन्होंने नये लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा. साथ ही एलडीएम को लक्ष्य के विरुद्ध 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने को कहा. यह भी कहा कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रत्येक बैंक अपने क्षेत्रों के पंचायतों में कैंप लगायें, उन्हें जिला प्रशासन सहयोग देगा. उपायुक्त ने कहा कि एनपीए की रिकवरी के लिए जिला प्रशासन बैंकों को सहयोग देगा. केसीसी ऋण की असंतोषजनक उपलब्धि पर यूको बैंक, ओबीसी बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा को स्पष्टीकरण देने का निर्देश एलडीएम को दिया. एनआरएलएम के प्रतिनिधि को बैंक से समन्वय कर सेल्फ हेल्प ग्रुप को क्रियाशील करने को कहा. पीएमइजीपी की समीक्षा में डीआइसी को आवेदनकर्ताओं को सहयोग करने को कहा. ऑनलाइन आवेदन कर्ताओं को किसी तरह की परेशानी होती है तो डीआइसी उन्हें सहयोग करें. उपायुक्त ने बैंकों के प्रबंधकों से कहा कि खूंटी के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण में आगे आयें.
जिला प्रशासन के द्वारा इस आशय का प्रस्ताव सुभाष चौक के लिए बैंक ऑफ इंडिया तथा शहीद भगत सिंह चौक के लिए स्टेट बैंक को भेजा जायेगा. अन्य बैंकों से भी अस्पताल आदि सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण तथा उसके रख-रखाव के लिए आगे आने का आह्वान किया. उपायुक्त ने बताया कि खूंटी में बिरसा मुंडा लाइब्रेरी को खूंटी के छात्रों के लिए जल्द खोला जा रहा है. इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा संबंधित पुस्तकें रखी जायेगी.
जिसमें प्रतिभागी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. यहां शिक्षकों की प्रतिनियुक्त की जायेगी, ताकि वे प्रतियोगी छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सहयोग कर सकें. लाइब्रेरी के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में बैंक सहयोग करें. उपायुक्त ने कहा कि उनकी इच्छा है कि खूंटी के छात्र गरमी छुट्टी में इस लाइब्रेरी का उपयोग करें. डिस्ट्रिक्ट प्लान 2017-18 का उदघाटन भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement