21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 13 विद्यालय बनेंगे उत्कृष्ट व आदर्श स्कूल

खूंटी : जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 13 राजकीय मध्य एवं उत्क्रमित उवि को उत्कृष्ट/ आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक एससी घोष के मुताबिक संबंधित विद्यालय में राजकीय मवि अड़की, राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उवि सिंदरी, राजकीय मवि कर्रा, राजकीय मवि तिलमी, राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय खूंटी, राजकीय […]

खूंटी : जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 13 राजकीय मध्य एवं उत्क्रमित उवि को उत्कृष्ट/ आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक एससी घोष के मुताबिक संबंधित विद्यालय में राजकीय मवि अड़की, राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उवि सिंदरी, राजकीय मवि कर्रा, राजकीय मवि तिलमी, राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय खूंटी, राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उवि अनिगड़ा, राजकीय मवि डुमरदगा, राजकीय मवि जकीय मध्य सह उत्क्रमित उवि रनिया, राजकीय मवि तोकेन, राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उवि तोरपा, राजकीय मवि हुसीर शामिल हैं.
बैठक हुई: डीइओ एससी घोष ने गुरुवार को उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकाें के साथ आदर्श विद्यालय में तब्दील करने के लिए कई निर्देश दिये. इसके तहत विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शिक्षक व विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने, नियमित व समय से विद्यार्थियों के स्कूल आने, तीन दिन तक कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं आया तो संबंधित अभिभावकों से मिल कर पुन: विद्यार्थी को स्कूल लाने, विद्यार्थियों की उपस्थिति स्कूल में शत-प्रतिशत करने, अभिभावकों व स्कूल प्रबंध समिति की सप्ताह में बैठक करने, स्कूल में पौधरोपण करने का निर्देश दिया. श्री घोष ने प्रथम चरण में उक्त 13 विद्यालयों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत आदर्श विद्यालय बनाने की बात कही.
इसके बाद अन्य विद्यालयों को भी आदर्श विद्यालय बनाने की मुहिम शुरू होगी.स्कूल किट के लिए राशि स्थानांतरित: जिले के सभी राजकीय प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में जिन बच्चों की उपस्थिति स्कूल में 50 प्रतिशत से ज्यादा है, उन्हें प्रोत्साहन के रूप में स्कूल किट (ड्रेस, जूता आदि) के लिए निर्धारित राशि संबंधित विद्यार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है. यह जानकारी डीइओ ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें