21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर की गंदगी के जिम्मेवार लोग अब जेल जायेंगे: प्रवीण

बैठक.दामोदर की स्थिति कुछ सुधरी है, लेकिन नहीं सुधर रहें हैं कुछ लोग डकरा : दामोदर को गंदा करने के जिम्मेवार संस्थाओं के प्रमुख पदों पर बैठे लोग अब जेल जायेंगे. दामोदर बचाओ अभियान से जुड़े लोगों ने पूरे झारखंड में यह निर्णय लिया है कि बगैर कानून को हाथ में लिए दामोदर को गंदा […]

बैठक.दामोदर की स्थिति कुछ सुधरी है, लेकिन नहीं सुधर रहें हैं कुछ लोग
डकरा : दामोदर को गंदा करने के जिम्मेवार संस्थाओं के प्रमुख पदों पर बैठे लोग अब जेल जायेंगे. दामोदर बचाओ अभियान से जुड़े लोगों ने पूरे झारखंड में यह निर्णय लिया है कि बगैर कानून को हाथ में लिए दामोदर को गंदा करनेवाले लोगों को कानून के दायरे में लाया जायेगा.
इसके लिए दामोदर के आसपास बसे लोग मुखर होकर सामने आयें. ऐसे लोगों को कानून की जानकारी और संरक्षण देने का काम दामोदर बचाओ अभियान से जुड़े लोग करेंगे. उक्त बातें दामोदर बचाओ अभियान के संयोजक प्रवीण सिंह ने रविवार को डकरा वीआइपी क्लब में अभियान से जुड़े लोगों की बैठक में कही.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 से आंदोलन के प्रणेता व झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय के प्रयास से नदी की स्थिति काफी सुधरी है, लेकिन खलारी-पिपरवार की हालत और बदतर हुई है. युगांतर भारती के सचिव आशीष शीतल ने नदियों के संरक्षण और प्रदूषण से संबंधित लोगों को जानकारी दी और बताया कि दफा 19 के तहत आम लोगों को नोटिस देकर पूछने का अधिकार है कि क्यों नदी या आवोहवा को प्रदूषित किया जा रहा है.
बैठक में स्थानीय लोगों ने कई उपयोगी सुझाव दिये और नदी के गंदा होने का कारण बताया. बैठक में स्थानीय प्रबंधन द्वारा की जा रही कार्रवाई संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी. पूरे वस्तुस्थिति से मंत्री सरयू राय को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन भाजपा के आनंद झा एवं धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार सिंंह ने किया. इस अवसर पर आनंद सिंह, शशि साहू, संजय चौहान, अश्विनी दरार, देवेंद्र सिंह, गोविंद झा, आनंद तुरी, श्याम उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
24 घंटे के अंदर आश्वासन फेल
सुभाषनगर में शनिवार को प्रदूषण की समस्या से त्रस्त लोगों ने जब आठ घंटे तक सड़क जाम किया, तब एनके एरिया के असैनिक विभाग प्रमुख सैयद आबिदुल्ला एवं इएंडएम विभाग के प्रमुख अरविंद कुमार और सड़क पर पानी छिड़काव के लिए अधिकृत किये गये अधिकारी बीपी सिन्हा का आश्वासन कोरा साबित हुआ. आश्वासन 24 घंटे के अंदर ही फेल हो गया.
लोगो के समक्ष तीनों अधिकारियों ने सुबह छह बजे से लगातार पानी छिड़काव कराने की बात कही थी, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद जब श्रमिक नेता प्रेम कुमार सैयद आबिदुल्ला को फोन किये, तब छिड़काव शुरू हुआ. लेकिन इसके बाद कोई टैंकर पानी छिड़काव के लिये नहीं आया. कॉलोनी के लोगो ने पुन: बंद कराने की चेतावनी दी है.
मंत्री सरयू राय 29 मई को डकरा आयेंगे
दामोदर बचाओ अभियान से जुड़े लोग 29 मई से तीन जून तक दामोदर दर्शन यात्रा पर निकलेंगे. इसके बाद चार जून को गंगा दशहरा के दिन दामोदर में महाआरती कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. 29 मई को सरयू राय डकरा आयेंगे और दामोदर की गंदगी और उसके जिम्मेवार लोगों से मिल कर आगे काम करने की योजना पर चर्चा करेंगे.
डंपरों का ओवरलोड क्षेत्र में प्रदूषण का कारण
डंपरों में ओवरलोड कोयला के कारण पूरा कोयलांचल और नदी प्रदूषित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने कई तसवीर और अखबारों में छपी खबर की प्रति दामोदर बचाओ अभियान के संयोजक प्रवीण सिंह को देकर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें