Advertisement
बसें नहीं चली, दुकानें रही बंद
पीएलएफआइ का बंद अड़की, मुरहू व कर्रा में भी दिखा असर खूंटी. पीएलएफआइ के बंद का जिला में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर सहित लंबी दूरी की बसें नहीं चली. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने रांची, मुरहू, तोरपा आदि […]
पीएलएफआइ का बंद
अड़की, मुरहू व कर्रा में भी दिखा असर
खूंटी. पीएलएफआइ के बंद का जिला में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर सहित लंबी दूरी की बसें नहीं चली. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने रांची, मुरहू, तोरपा आदि जगह जाने के लिए छोटे वाहनों का सहारा लिया. इधर, खूंटी-तमाड़ पथ सहित खूंटी कचहरी परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा की बाबत पुलिस का क्षेत्र में सघन गश्त दिन भर जारी था. एसपी अश्विनी सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, डीएसपी विजय लागुरी, निरीक्षक कमल किशोर, थानेदार अहमद अली सदल-बल गश्त करते दिखे. निकटवर्ती प्रखंड मुरहू, अड़की व कर्रा में भी बंद का व्यापक असर देखा गया. बंद से निबटने के लिए मेन रोड सहित सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
रनिया. प्रखंड में पीएलएफआइ के बंद का व्यापक असर देखा गया. छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे. जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. साप्ताहिक हाट भी फीका रहा. वाहन नहीं चलने से लोग पैदल ही गंतव्य की ओर जाते देखे गये. इधर बंद से निबटने के लिए पुलिस की गश्त लगातार जारी रही.
तोरपा. तोरपा व आसपास के क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर देखा गया. दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही नहीं खुले. यात्री व भारी वाहनों का परिचालन बंद रहा. सड़कों पर इक्का-दुक्का निजी वाहन चलते नजर आये. बंद के दौरान पुलिस सड़कों पर गश्त लगाती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement