पार्टियों को आदर्श आचार संहिता की चिंता नहीं
सिल्ली : राज्य में लोकसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, पर सिल्ली, मुरी इलाके में कुछ राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की कोई परवाह नहीं है और न ही इस दिशा में कार्रवाई किये जाने का भय़ तभी तो सरकारी भवनों व दीवारों, पुल-पुलिया समेत कई जगहों पर उनके प्रचार (पोस्टर, दीवार लेखन) अब भी लगे हुए हैं.
एक तसवीर में आप पार्टी की वॉल राइटिंग मुरी रेलवे स्टेशन कीचहार दीवारी पर है़ दूसरी तसवीर उसी स्टेशन परिसर में स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरक की दीवार पर है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी अन्य राजनीतिक दलों के प्रचार अब तक लिखे हुए हैं, लेकिन इन्हें हटाने की दिशा में दल की ओर से कोई प्रयास नहीं गया है़.