Advertisement
हमारे गांव में हमारा राज हो
अबुअ दिशुम रे अबुअ राज का स्थापित बोर्ड का उदघाटन किया गया तोरपा के होटोर गांव में ग्रामसभा आयोजित तोरपा : प्रखंड के होटोर ग्राम में अनुसूचित क्षेत्रों में गांव गणराज्य के विस्तार के तहत ग्रामसभा का आयोजन कर अबुअ दिशुम रे अबुअ राज के लिए स्थापित बोर्ड का उदघाटन विक्टर सोय ने पारंपरिक विधि-विधान […]
अबुअ दिशुम रे अबुअ राज का स्थापित बोर्ड का उदघाटन किया गया
तोरपा के होटोर गांव में ग्रामसभा आयोजित
तोरपा : प्रखंड के होटोर ग्राम में अनुसूचित क्षेत्रों में गांव गणराज्य के विस्तार के तहत ग्रामसभा का आयोजन कर अबुअ दिशुम रे अबुअ राज के लिए स्थापित बोर्ड का उदघाटन विक्टर सोय ने पारंपरिक विधि-विधान से किया.
उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में हमारे गांव में हमारा राज का प्रावधान है, परंतु पांचवीं अनुसूची वाले क्षेत्र में यह धरातल पर नहीं उतर पाया है. पेशा कानून के तहत ग्रामसभा को सर्वोच्च शक्ति दी गयी है. सरकार की तरह ही ग्रामसभा को भी अधिकार दिये गये हैं, पर आज भी ग्रामसभा उन अधिकारों से वंचित है. हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है. विलकन तोपनो ने कहा कि हम आदिवासियों का इतिहास काफी पुराना है. इसे सभी को समझने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के तहत मादक पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण और प्रतिबंध लगाने, छोटे जंगल के उत्पादों का स्वामित्व, ग्रामीण हाट बाजारों का प्रबंधन, अनुसूचित क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने का अधिकार आदि अधिकार दिया गया है. सभा को सुमित गुड़िया, रतन मुंडा, सेरेंग पतरस गुड़िया, सनिका भेंगरा आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता पड़हा राजा सनिका गुड़िया तथा संचालन मसीह गुड़िया ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष लारेंस तोपनो, संजय होरो, जुलियानी तोपनो, समसोन तोपनो, कारलोस भेंगरा, जुनास भेंगरा आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement