21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटके युवा मुख्यधारा में लौटें

तमाड़ : प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र विजयगिरी में ‘फोकस एरिया’ के तहत डीसी मनोज कुमार ने विकास समीक्षा बैठक की. इसमें रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सहित प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में आराहांगा पंचायत के बूढ़ाडीह, डीमनीया, मुकरुमडीह, कुद्दा व लुंगटू पंचायत के पातसायडीह, बधई, तामरना, तवादा, मानकीडीह, पंचायत […]

तमाड़ : प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र विजयगिरी में ‘फोकस एरिया’ के तहत डीसी मनोज कुमार ने विकास समीक्षा बैठक की. इसमें रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सहित प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में आराहांगा पंचायत के बूढ़ाडीह, डीमनीया, मुकरुमडीह, कुद्दा व लुंगटू पंचायत के पातसायडीह, बधई, तामरना, तवादा, मानकीडीह, पंचायत के बारेडीह गांवों में सरकारी योजनाओं की जानकारी उपायुक्त ने ली.
उन्होंने ग्रामीणों से नयी योजनाओं की सूची मांगी. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांव के लिए विकास योजनाओं की मौखिक व लिखित रूप से जानकारी दी. इनमें सड़क, पुल, पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, जॉबकार्ड, विधवा पेंशन राशन कार्ड डाॅक्टर व नर्स की कमी, राशन वितरण में गड़बड़ी आदि मामले शामिल थे. डीसी ने समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने तमाड़ के पूंडिदीरी और विजयगिरी में बैंक शाखा खोलने की मांग की.
इस पर डीसी ने अविलंब कार्रवाई का भरोसा दिया. एसएसपी रांची कुलदीप द्विवेदी ने ग्रामीणों को पुलिस द्वारा दी जानेवाली सुविधा की जानकारी दी. बताया की अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को जिला पुलिस द्वारा सहायक पुलिस की बहाली, पुलिस बल तथा अन्य सेना में जाने के लिए सरकार द्वारा शिविर लगा कर प्रशिक्षण देने का प्रावधान है. साथ ही सरेंडर पॉलिसी व उग्रवादियों द्वारा मारे गये परिजनों को सरकारी राशि व नौकरी देने के प्रावधान की जानकारी दी. एसएसपी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उन्होंने भटके हुए युवाओं से, हिंसा का रास्ता छोड़ कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की. उन्होंने समर्पण नीति की जानकारी दी.
बारेडीह में कभी-भी नहीं हुई उग्रवादी घटना : स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीसी को जानकारी दी की उलीलोहर पंचायत के बारेडीह गांव को प्रखंड प्रशासन ने गलती से उग्रवाद प्रभावित की सूची में डाल दिया है, जो सरासर गलत है. बारेडीह (उलीलोहर) गांव मैदानी क्षेत्र है.
वहां कभी-भी उग्रवादी घटना नहीं हुई है. मौके पर डीसी ने मानकीडीह के बारेडीह गांव में विकास कार्य करने की बात कही. लेकिन बारेडीह गांव के एक भी प्रतिनिधि नहीं रहने के कारण गांव के विकास कार्य की सूची नहीं बन पायी. इस मौके पर तमाड़ बीडीओ मारुति मिंज, सीडीपीओ, बीइइओ, आपूर्ति पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, वन क्षेत्र पदाधिकारी, आराहांगा मुखिया हराधन मुंडा, अब्राहम हस्सा, राजेंद्र मुंडा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें