Advertisement
वैज्ञानिक तरीके से लाह की खेती करें
लाह की वैज्ञानिक खेती विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू तोरपा : महिला विकास केंद्र तोरपा में लाह की वैज्ञानिक खेती विषय पर आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. शिविर का आयोजन महिंद्रा फाइनेंस द्वारा सीएसआर एक्टीविटी के तहत किया गया है. इसका उदघाटन झास्कोलैंप के प्रबंध निदेशक राम कुमार प्रसाद, भारतीय प्राकृतिक […]
लाह की वैज्ञानिक खेती विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
तोरपा : महिला विकास केंद्र तोरपा में लाह की वैज्ञानिक खेती विषय पर आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. शिविर का आयोजन महिंद्रा फाइनेंस द्वारा सीएसआर एक्टीविटी के तहत किया गया है. इसका उदघाटन झास्कोलैंप के प्रबंध निदेशक राम कुमार प्रसाद, भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान के एके सिन्हा, महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. श्री प्रसाद ने कहा कि लाह की खेती किसानों के लिए आय का उन्नत साधन है. इस क्षेत्र में लाह की खेती की असीम संभावना है. जरूरत है किसानों को लाह की खेती के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी देने की.
महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग पारंपरिक ढंग से पूर्व से ही लाह की खेती करते रहे हैं. उन्हें तकनीकी ज्ञान तथा खेती के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी देने से लाह के उत्पादन में वृद्धि होगी. लोगों को आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रशिक्षण समाप्ति के बाद किसानों को टू कीट दिया जायेगा. माैके पर अर्चना, संजीत कुमार, चैतन्य गंझू, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण में तोरपा व रनिया प्रखंड के किसान भाग ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement