सोनाहातू. राहे प्रखंड के उक्रमित प्राथमिक विद्यालय लुकुझरिया के 20 बच्चों को 2013 से पोशाक व छात्रवृत्ति नहीं मिली है. स्कूल में चार वर्षों से स्कूल ड्रेस और छात्रवृत्ति का वितरण नहीं होने पर भी विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं किया है.
गांव में आदिवासी बहुल है. स्कूल में पढ़नेवाले सभी बच्चे अादिवासी हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंगबहादुर महतो को दी. उन्होंने स्कूल परिसर में सोमवार को अभिभावकों के साथ बैठक कर स्कूल की पंजियों की जांच की. स्कूल के सचिव सह प्रधानाध्यापक महेश्वर उरांव की मनमानी के कारण अभी तक बच्चों को ड्रेस व छात्रवृत्ति नहीं मिली है.
मार्च 2013 में प्रधानाध्यापक महेश्वर उरांव को पद से हटा दिया गया था. तब से लेकर अभी तक उन्होंने बैंक खाता हैंडओवर नहीं किया है. जानकारी के अनुसार ड्रेस व छात्रवृत्ति की राशि प्रबंधन समिति के बैंक खाता में पड़ा हुआ है. इसके अलावे स्कूल मरम्मत के 7300 रुपये, एक दिव्यांग का छात्रवृत्ति 3000 रुपये, बिजली खर्च 5000 रुपये खाता में ही पड़ा हुआ है. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चुनुराम उरांव और वार्ड सदस्य बुद्धराम कच्छप की उपस्थिति में निर्णय हुआ कि अधिकारी पहल नहीं करते हैं तो मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारी की लापरवाही की शिकायत की जायेगी.