Advertisement
पपरो आंगनबाड़ी केंद्र में छह माह से लगा है ताला
इटखोरी. मयूरहंड प्रखंड के पपरो आंगनबाड़ी केंद्र भवन में छह माह से ताला बंद है. केंद्र का संचालन कभी सेविका, तो कभी सहायिका के घर पर होता है. इससे नामांकित बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में सेविका शीलू कुमारी ने स्थानीय थाना समेत विभागीय अधिकारियों को लिखित सूचना दी है. उसके […]
इटखोरी. मयूरहंड प्रखंड के पपरो आंगनबाड़ी केंद्र भवन में छह माह से ताला बंद है. केंद्र का संचालन कभी सेविका, तो कभी सहायिका के घर पर होता है. इससे नामांकित बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में सेविका शीलू कुमारी ने स्थानीय थाना समेत विभागीय अधिकारियों को लिखित सूचना दी है. उसके बाद भी ताला नहीं खोला गया. क्यों बंद है ताला: सेविका शीलू कुमारी ने बताया कि गांव के अनिल यादव की पत्नी श्वेता देवी का चयन पोषण सखी में नहीं हुआ. जिससे उसने भवन में ताला लगा दिया तथा केंद्र का संचालन करने से मना कर दिया. उसके साथ गांव के कुछ लोग भी शामिल हैं.
कब से बंद है ताला: आंगनबाड़ी केंद्र भवन में 19 सितंबर से ताला बंद है. सभी बच्चे 22 फरवरी तक सेविका शीलू कुमारी के घर जाकर पढ़ाई किये. वर्तमान समय में सहायिका बसंती के घर में केंद्र संचालित हो रहा है. केंद्र संचालन की मात्र अौपचारिकता पूरी हो रही है. सेविका ने लिखित शिकायत की: आंगनबाड़ी केंद्र भवन में ताला बंद किये जाने की लिखित शिकायत सेविका ने की है.
19 सितंबर को स्थानीय थाना, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को, 22 सितंबर को डीएसडब्ल्यू को लिखित सूचना दी गयी है. सीडीपीअो ने कहा: सीडीपीअो नीलम बाला ने कहा कि ग्रामीणों से बात हुई है. सोमवार को ताला खोलने की बात कही है, ताला नहीं खुलने पर कानूनी कार्रवाई होगी. निदेशक ने कहा: निदेशक सह डीएसडब्ल्यू अनिल कुमार ने कहा कि मुझे दो दिन पहले सूचना मिली है. सोमवार को ताला खुलेगा, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करनेवालों पर कानून अपना काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement