23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट टू खेलगांव स्टेडियम वाया कांटाटोली-करमटोली हुआ चकाचक

रांची. ‘मोमेंटम झारखंड’ ने राजधानी रांची की सूरत ही बदल दी है. एयरपोर्ट से खेलगांव तक जानेवाली सड़क की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं शहर के भीतरी हिस्साें में बदलाव साफ नजर आ रहा है. देसी-विदेशी मेहमानों को लुभाने के लिए सरकार ने जी तोड़ मेहनत की है. इसका नतीजा भी दिख रहा […]

रांची. ‘मोमेंटम झारखंड’ ने राजधानी रांची की सूरत ही बदल दी है. एयरपोर्ट से खेलगांव तक जानेवाली सड़क की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं शहर के भीतरी हिस्साें में बदलाव साफ नजर आ रहा है. देसी-विदेशी मेहमानों को लुभाने के लिए सरकार ने जी तोड़ मेहनत की है.
इसका नतीजा भी दिख रहा है. सड़कें चौड़ी और चकाचक हो गयी हैं. कई जगहों पर नयी नालियां बनायी जा रही हैं. वहीं, कुछ जगहों पर महीनों से खराब नालियाें को दुरुस्त किया जा रहा है. शहर की सड़कों की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दिन-रात मजदूर इस काम में लगे हुए हैं. उधर, बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है. लाइनों की मरम्मत और बिजली के खंभों को मैटलिक रंग से रंगा जा रहा है.
साथ ही इनमें आकर्षक लाइटें भी लगायीं गयी हैं. खेलगांव से लेकर पूरे एयरपोर्ट रोड तक सड़कों का कालीकरण और डिमार्केशन भी कर दिया गया है. सड़कों के दोनों ओर गार्डेन टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है. शहर में लगभग 10 तोरण द्वारा लगाये गये हैं, जिसमें एलइडी लाइटें लगायी गयी हैं. गेट को नीले रंग के कपड़ों से सजाया गया है. क्लब रोड व राजेंद्र चौक के पास बोर्ड में उड़ता हाथी लगाया गया है, जिसमें लाइटें जलेंगी. प्रभात खबर ने शहर में हो रहे इस बदलाव का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें