Advertisement
मजदूर नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
वीपीआर कंपनी से हटाये गये 45 मजदूरों का मामला डकरा : वीपीआर कंपनी से हटाये गये 45 मजदूरों का मामला तूल पकड़ने लगा है. मजदूरों को नौकरी से हटाये जाने का समाचार मिलने के बाद राजद के रांची जिला महासचिव अशोक राम, असंगठित मजदूर यूनियन सीटू के एनके पिपरवार सचिव चंदन शर्मा एवं विस्थापित नेता […]
वीपीआर कंपनी से हटाये गये 45 मजदूरों का मामला
डकरा : वीपीआर कंपनी से हटाये गये 45 मजदूरों का मामला तूल पकड़ने लगा है. मजदूरों को नौकरी से हटाये जाने का समाचार मिलने के बाद राजद के रांची जिला महासचिव अशोक राम, असंगठित मजदूर यूनियन सीटू के एनके पिपरवार सचिव चंदन शर्मा एवं विस्थापित नेता छोटन तूरी मजदूरों से मिले व उनकी समस्या की जानकारी ली.
कहा है कि जिस तरीके से कंपनी के लोग काम कर रहे हैं, वह श्रम कानून का उल्लघंन है. मजदूरों के हितों की अनदेखी न हो यह देखना सीसीएल का काम है लेकिन सीसीएल के कुछ बड़े अधिकारियों की शह पर कंपनी के लोग मजदूर विरोधी कार्य कर रहे हैं.
सीसीएल व कंपनी के लोगों को 48 घंटे का समय दिया गया है. तय समय के अंदर 45 मजदूरों का मामला नहीं सुलझा, तो करकट्टा का काम बंद कराया जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में असंगठित मजदूरमौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement