खेतों में पानी पहुंचाना प्राथमिकता : मंत्री
Advertisement
बैठक करते सांसद कड़िया मुंडा.
खेतों में पानी पहुंचाना प्राथमिकता : मंत्री मंत्री ने नहर पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास तमाड़ : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने तमाड़ के सलगाडीह से उलीडीह होते हुए अंतिम छोर तक नहर पक्कीकरण कार्य का नारियल फोड़ कर शनिवार को शिलान्यास किया. इस दौरान आरसी मिशन स्कूल डोरेया में आम सभा की गयी. […]
मंत्री ने नहर पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास
तमाड़ : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने तमाड़ के सलगाडीह से उलीडीह होते हुए अंतिम छोर तक नहर पक्कीकरण कार्य का नारियल फोड़ कर शनिवार को शिलान्यास किया. इस दौरान आरसी मिशन स्कूल डोरेया में आम सभा की गयी. विधायक विकास कुमार मुंडा ने आम सभा की अध्यक्षता की. मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने सभा में कहा की उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है, पंचपरगना के सभी किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना. वे जानते हैं कि इस क्षेत्र में 80 प्रतिशत किसानों की फसल पानी के अभाव में सूख जाती है. उन्होंने आगे कहा की सरकार के समक्ष कई बंद पड़ी योजनाओं की स्वीकृति
दिलाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने हर चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी योजनाओं को पूरा करने का संकल्प लिया. इस योजना से 18 गांवों के 90000 किसानों काे सीधे लाभ मिलेगा. इससे पूर्व विधायक विकास कुमार मुंडा ने उक्त योजना स्वीकृति के लिए मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस शाखा नहर की भी उप शाखाएं हैं जो जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है. एेसे नहरों का भी कायाकल्प होना चाहिए. सभा को सांसद प्रतिनिधि कुमार महेंद्र नाथ शाहदेव ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अभियंता प्रमुख नवीन नारायण, गणेश राम, बिजय सिंह मानकी, प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख उमेश नायक, मुखिया सीता देवी, पंसस रेशमी देवी, अशोक महतो, पूर्णचंद्र मुंडा आदि मौजूद थे.
शिलान्यास करते जल संसाधन मंत्री व अन्य.
छात्राओं ने नृत्य कर समां बांधा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement