बुंडू : शहीद निर्मल महतो के जन्मदिन पर बुंडू स्थित सुमानडीह गांव के निर्मल चौक पर एकदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया. इस मौके पर अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया. वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
कहा कि निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के एक महान नेता थे. शहीद निर्मल महतो झारखंडियों के लिए शोषणविहीन अबुआ राज बनाना चाहते थे. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कुमार मुंडा, अतिथि जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिप सदस्य रमनी बाला, रामदुर्लभ सिंह मुंडा, लेखक मुक्तिपद महतो, देवेंद्र महतो, सुखराम मुंडा, सुदर्शन महतो, प्रखंड प्रभारी हरिहर महतो, कलेश्वर मुंडा, योगेश्वर महतो, महावीर, आनंद, लखीदास महतो, दुबराज, डॉ धनेश्वर, सत्यनारायण, राजेंद्र, पुसुवा आदि ने विचार रखे. स्थानीय कलाकार सोमवारी देवी, पंडा, पूर्णिमा, राजकुमार मांझी, जगजीवन लोहरा, मल्लिका की टीम ने शानदार क्षेत्रीय रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया. इधर बुंडू ताउ स्थित निर्मल चौक पर आजसू पार्टी की ओर से शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.