डकरा : बेलचा, कुदाल और करनी से 10 करोड़ रुपये की सड़क बन रही है. वहीं मशीन को खड़ा कर रखा गया है. जानकारी के अनुसार काफी हंगामे के बाद 10 वर्ष से जजर्र पड़ी डकरा-खलारी सड़क (2.5 किलोमीटर) को नेशनल हाइवे की तर्ज पर बनाने के लिए सीसीएल ने 10 करोड़ रुपये का प्राक्कलन बनाया है.
एक किलोमीटर सड़क के निर्माण पर सीसीएल चार करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इसके लिए कोयला मंत्रलय भारत सरकार ने भी फंड दिया है. कोल इंडिया मुख्यालय की सहमति के बाद टेंडर फाइनल हुआ था, लेकिन अनदेखी के कारण निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. निर्माण कार्य शुरू होने के दिन से ही लेबलिंग और वाइवरेटर मशीन ब्रेक डाउन है. डबल ज्वाइंट में सरिया तय मानक से पतली लगायी जा रही है. यही नहीं पीसीसी का क्यूरिंग भी सही तरीके से नहीं की जा रही.
निर्माण कार्य ठीक से हो रहा है : एन कुमार
मेरे हिसाब से सड़क निर्माण कार्य ठीक से हो रहा है. ब्रेक डाउन मशीन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. उक्त बातें कार्य का देखरेख कर रहे अधिकारी एन कुमार ने कही.