28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक व बालिका वर्ग में श्री हरि उवि चैंपियन

राज्य स्थापना दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता तोरपा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि बीडीओ बीडीओ प्रभाकर ओझा व उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है. […]

राज्य स्थापना दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता
तोरपा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि बीडीओ बीडीओ प्रभाकर ओझा व उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है. यह हमारे जीवन का अंग है. उन्होंने कहा कि युवा खेल में भी अपना कैरियर बना सकते हैं. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की गयी थी. दोनों वर्गों में श्री हरि उच्च विद्यालय की टीम चैंपियन बनी.
बालक वर्ग में फाइनल मुकाबले में श्री हरि उच्च विद्यालय की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिरला की टीम को 1-0 से हराया. बालिका वर्ग का फाइनल मैच श्री हरि उच्च विद्यालय तोरपा तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिरला की टीम के बीच खेला गया. जिसमेें टाइब्रेकर में श्री हरि उच्च विद्यालय की टीम ने तिरला की टीम को 4-2 से हराया. विजेता उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष भगीरथ राय, बीइइओ रहमत अलि, बीपीओ नरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, फादर अरविंद बरला, पतरस हासा, रामधनी सिंह, रवि जायसवाल, पुरुषोतम नाथ प्रसाद, संजय गुड़िया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें