Advertisement
सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत
बुंडू : भास्कर सरस्वती शिशु मंदिर बुंडू का 10वीं का छात्र नित्यानंद महतो (15) की मौत रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. बुंडू के भोरंगाडीह गांव के पुल के समीप हुई दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत […]
बुंडू : भास्कर सरस्वती शिशु मंदिर बुंडू का 10वीं का छात्र नित्यानंद महतो (15) की मौत रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. बुंडू के भोरंगाडीह गांव के पुल के समीप हुई दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह बुंडू के हेंठ बुढ़ाडीह गांव निवासी देवेंद्र नाथ महतो का छोटा पुत्र था. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
रैली निकाली गयी
तोरपा. ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर कमड़ा पंचायत के बरदा में रैली निकाली गयी. पंचायत सचिवालय से निकाली गयी रैली विभिन्न टोलों से होते हुए पुन: पंचायत सचिवालय आकर समाप्त हो गयी. ग्रामसभा के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया. मौके पर मुखिया करमेला आइंद, पंचायत सचिव विश्वनाथ सिंह, उपमुखिया ज्योतिष तोपनो, अनीता, कमला, परमानंद साहू, विभा रानी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement