Advertisement
शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास से पर्व मनायेंगे
कर्रा. थाना परिसर में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को हुई. दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. सभी ने एक स्वर से कहा कि हम एक-दूसरे के धर्मों का आदर करेंगे. किसी तरह का विवाद न […]
कर्रा. थाना परिसर में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को हुई. दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. सभी ने एक स्वर से कहा कि हम एक-दूसरे के धर्मों का आदर करेंगे.
किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए हम आपस में मिल बैठ कर निर्णय लेंगे. महतो टोली दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष विनोद भगत व शिवालय दुर्गापूजा समिति डाक घर के अध्यक्ष सुबोध प्रसाद सोनी ने कहा कि 11 अक्तूबर को प्रतिमा का विसर्जन करेंगे. कर्रा सदर मेहंदी खलीफा ने कहा कि मुहर्रम की झांकी 12 अक्तूबर को संध्या सात बजे एवं 13 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे जुलूस निकाला जायेगा. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. बीडीओ ने कहा कि त्योहार के दो दिन पहले से क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
उन्होंने लाउडस्पीकर पर अश्लील गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ विजय महतो, इंस्पेक्टर अमिताभ राय, थाना प्रभारी अहमद अली, एसआइ बैजनाथ कुमार, बीरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, पूर्व उपप्रमुख बसंत सिंह मुंडा, मुखिया अजय टोप्पो, विष्णु सोनी, विनोद भगत, मो युसुफ खान, शमीम अख्तर, प्रदीप देवघरिया, प्रवेज खान, रश्मि लकड़ा, बालकिशुन महतो, शेख फिरोज, लखी नारायण साहू, दिलीप सिन्हा, समशेर आलम व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement