Advertisement
उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू
अड़की. बैठक कर रहे ग्रामीण पर हुई थी फायरिंग, तीन की मौत, चार घायल, एक लापता खूंटी : पुलिस ने मंगलवार को अड़की में पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. गृह विभाग के विशेष सचिव एडीजी बीबी प्रधान के नेतृत्व में सीनियर अफसरों की टीम रायतोड़ांग गांव पहुंची व ग्रामीणों से […]
अड़की. बैठक कर रहे ग्रामीण पर हुई थी फायरिंग, तीन की मौत, चार घायल, एक लापता
खूंटी : पुलिस ने मंगलवार को अड़की में पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. गृह विभाग के विशेष सचिव एडीजी बीबी प्रधान के नेतृत्व में सीनियर अफसरों की टीम रायतोड़ांग गांव पहुंची व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. टीम में एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, आइजी अभियान एमएस भाटिया, डीआइजी आरके धान, गृह विभाग के संयुक्त सचिव अबु इमरान, खूंटी डीसी राकेश कुमार, खूंटी एसपी अनिस गुप्ता समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. इसके साथ ही खूंटी डीसी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की.
एक घायल अब भी लापता : ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार शाम में हुई घटना में चार लोग घायल हो गये थे. एक घासी पूर्ति अब तक लापता है. पुलिस ने तीन मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव को गांव पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement