21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

खूंटी. जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण विकास मंत्री ने 25 करोड़ 52 हजार 900 रुपये की विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया. योजनाओं में कोरबा में सामुदायिक भवन, खूंटी-तमाड़ पथ पर तजना पुल का उदघाटन, डोड़ेया से कोरबा मोड़ भाया रोबो तक पथ निर्माण, गनालोया से गुरमी तक पथ निर्माण, जियारप्पा से हुटार गुटजोरा […]

खूंटी. जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण विकास मंत्री ने 25 करोड़ 52 हजार 900 रुपये की विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया. योजनाओं में कोरबा में सामुदायिक भवन, खूंटी-तमाड़ पथ पर तजना पुल का उदघाटन, डोड़ेया से कोरबा मोड़ भाया रोबो तक पथ निर्माण, गनालोया से गुरमी तक पथ निर्माण, जियारप्पा से हुटार गुटजोरा तक पथ निर्माण, रिडूंग से सुंदारी मुख्य पथ भाया कोकेया तिरला पथ का निर्माण, कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय में ऑडिटोरियम का उदघाटन शामिल है.
सफल रहा कार्यक्रम: समारोह को सफल बनाने में जिला सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने सक्रियता दिखायी. इनमें एसडीओ नीरजा कुमारी, एसी रंजीत लाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रंवींद्र गागराई, एसडीपीओ रणवीर सिंह, नमिता बाखला, मेघनारूबी कच्छप, प्रदीप प्रसाद, विनय कुमार, यामिनी कांत, कौशल किशोर ठाकुर, रश्मि लकड़ा, प्रभात रंजन, शेखर कुमार, भलेरियन तिर्की, अशोक सिंह, डॉ बिनोद उरांव, डॉ प्रभात कुमार, डॉ रामरेखा प्रसाद, रोहित कुमार, राजशेखर, सुषमा नीलम सोरेंग, डीएओ नरेश चौधरी, विमल कुमार लकड़ा व अन्य शामिल हैं.
निक्की प्रधान व दशरथ महतो सम्मानित : झारखंड की पहली महिला ओलिंपियन निक्की प्रधान(मुरहू के माहिल निवासी) व उनके कोच दशरथ महतो को मंत्री एवं विधायक ने सम्मानित किया. निक्की प्रधान जिला स्वच्छता का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया. निक्की प्रधान ने समारोह में सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी.
परिसंपत्ति का वितरण : जिला की ओर महिला समूहों के बीच लोन का वितरण किया गया. वहीं नगर पंचायत के द्वारा लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त दी गयी. विभिन्न बैंकों के द्वारा ढाई करोड़ का केसीसी लोन का वितरण किया गया. कृषि विभाग के द्वारा किसानों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
विद्यार्थी सम्मानित
जिला स्थापना दिवस पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट में अव्वल आये विद्यार्थियों को मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व विधायक विकास मुंडा ने सम्मानित किया. इनमें पारूल मिश्र, जोसेफ कच्छप, दिवाकर कुमार, गुंजन कोनगाड़ी, उगमनी कुमारी, दिव्या होरो, पंकज साहू, सदाब अंसारी, मेघा मीनाक्षी, पिंकी कुमारी, सुप्रिया कश्यप, पूजा कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें