खूंटी : समाज कल्याण सेवा संस्थान तथा हाथ मिलायें संस्था द्वारा शुक्रवार को श्री हरि हाइस्कूल तोरपा में टैलेंट हंट सीजन टू का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों के लिए भाषण, चित्रांकन सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये.
विजयी प्रतिभागियों में ममता तोपनो, पवन गोप, गुलसफा परवीन, प्रीति तोपनो, शिल्पा कुमारी, लव कुमार, बी सिंह, जगत प्रधान, मोनी, सोनी, बबीता, पंकज साहू आदि शामिल हैं. प्राचार्य ए तोपनो ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला को-अॉर्डिनेटर मीनाक्षी तोपनो, प्रमोद तोपनो, शहबाज अली, विलियम होरो, देवानंद, मितेश, अजीत आदि का योगदान रहा.