27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी के दौरान ग्रेडर ऑपरेटर की मौत

पिपरवार. अशोक परियोजना खदान क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अस्वस्थ होकर ग्रेडर मशीन से गिर जाने के कारण सीसीएलकर्मी युसुफ की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कामगारों ने अशोक परियोजना का काम बंद करा दिया. घटना सोमवार शाम छह बजे की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार युसुफ अशोक परियोजना ए […]

पिपरवार. अशोक परियोजना खदान क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अस्वस्थ होकर ग्रेडर मशीन से गिर जाने के कारण सीसीएलकर्मी युसुफ की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कामगारों ने अशोक परियोजना का काम बंद करा दिया. घटना सोमवार शाम छह बजे की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार युसुफ अशोक परियोजना ए पैच के निकट ग्रेडिंग मशीन की मदद से सड़क मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी दौरान वे अचानक बेहोश हो गये. ग्रेडर मशीन अनियंत्रित होकर चलती रही. इसी दौरान ग्रेडर मशीन वर्म (सड़क किनारे मिट्टी की बनायी गयी मेढ़) से जा टकरायी. फलस्वरूप युसुफ मशीन से गिर पड़े.
मैनेजर आनंद ने बताया कि ऑपरेटर को ऐसी हालत में देख कर तत्काल उन्हें जीप से बचरा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर अस्पताल पहुंचीं पत्नी फिरोजा खातून व बेटी अंजू बारा की आंखों के आंसू थम नहीं रहे थे. पिपरवार महाप्रबंधक एसएस अहमद, मैनेजर आनंद, कार्मिक अधिकारी भगवान सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंंह, अधिकारी व बड़ी संख्या में कामगार अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें