19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालयों में उमड़े भक्त

खलारी : सावन की दूसरी सोमवारी पर खलारी के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. काफी संख्या में महिला, पुरुष सभी सोमवारी का उपवास किये. लोग सुबह से ही नजदीकी शिवालयों में पहुंचने लगे थे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा की और फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, प्रसाद चढ़ाया. पूजा के दौरान दूध तथा जल […]

खलारी : सावन की दूसरी सोमवारी पर खलारी के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. काफी संख्या में महिला, पुरुष सभी सोमवारी का उपवास किये. लोग सुबह से ही नजदीकी शिवालयों में पहुंचने लगे थे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा की और फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, प्रसाद चढ़ाया. पूजा के दौरान दूध तथा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया.
क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों श्री राम जानकी मंदिर, पहाड़ी मंदिर, खलारी बाजारटांड़, लपरा, करकट्टा शिवालय, नौ नंबर मंदिर धमधमिया व अन्य में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कई श्रद्धालु सपही नदी व दामोदर नदी से जल लेकर आये. पहाड़ी मंदिर, जानकी रमण मंदिर सहित कई शिवालयों में शाम को भगवान शिव का फूलमाला से विशेष शृंगार किया गया. इसके बाद आरती की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. शिव भजनों से पूरा क्षेत्र शिवमय बना रहा.
पिपरवार : सावन की दूसरी सोमवारी को कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से भगवान भोले को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जो शाम तक जारी रहा. कई शिवालयों में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ.
राय व बचरा के शिवालयों में महिला मंडल ने विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन किया. बचरा चार नंबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, राय स्थित बाबा रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, विशुझापा, बहेरा, बेंती, बचरा बस्ती, होसीर, पुरानी राय, चूरी कोलियरी, बमने, बिलारी आदि मंदिरों में शाम तक पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु आये. बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर समिति की ओर से इस अवसर पर खीर प्रसाद का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें