Advertisement
नॉलेज सिटी का निर्माण शीघ्र हो
विभिन्न गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक, कहा खूंटी : नॉलेज सिटी के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है. उनकी सक्रियता के बगैर नॉलेज सिटी का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा. उक्त बातें नॉलेज सिटी से प्रभावित गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठक में उभर कर सामने आयी. बिरहू पंचायत […]
विभिन्न गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक, कहा
खूंटी : नॉलेज सिटी के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है. उनकी सक्रियता के बगैर नॉलेज सिटी का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा.
उक्त बातें नॉलेज सिटी से प्रभावित गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठक में उभर कर सामने आयी. बिरहू पंचायत भवन में गुरुवार को हुई बैठक में प्रमुख रूकमिला देवी, उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप के अलावा बिरहू, इदरी, रेवा और चुरूहातू गांव के ग्राम प्रधान, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. वक्ताओं ने कहा कि नॉलेज सिटी के नाम पर यहां के लोगों को ठगा जा रहा है. हर अधिकारी कोई न कोई बहाना कर काम को टालने का प्रयास कर रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ ग्रामीणों ने जमीन दी है, वह पूरी नहीं हो रही है.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिरहू पंचायत के मुखिया सुशील सांगा ने कहा कि पांच वर्षों में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. रेवा और इदरी में तो जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है. ग्राम प्रधान जेवियर सांगा ने कहा कि जिले में कर्मचारियों की मनमानी चल रही है. अधिकारी रोज कोई न कोई त्रुटि निकालते हैं और रैयतों को टरका देते हैं. एक बार में कोई जानकारी नहीं देते और हर दिन अलग-अलग कागजात की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि शुरू में एक प्रोजेक्ट एक दर की बात हुई थी, लेकिन इसका भी पालन नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement