19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं जागरूक हों

प्रखंड दौरा के क्रम में डीसी ने महिला मंडल से बैठक कर कई सुझाव लिये. कई योजनाओं का निरीक्षण किया. समय पर कार्य को सुनिश्चित करने को कहा. तोरपा : खूंटी डीसी चंद्रशेखर ने बुधवार को तोरपा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बाल विकास परियोजना […]

प्रखंड दौरा के क्रम में डीसी ने महिला मंडल से बैठक कर कई सुझाव लिये. कई योजनाओं का निरीक्षण किया. समय पर कार्य को सुनिश्चित करने को कहा.
तोरपा : खूंटी डीसी चंद्रशेखर ने बुधवार को तोरपा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कई पंजी को देखा व उसका संधारण सही ढंग से करने को कहा.
आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय व पोषाहार से संबंधित राशि का भुगतान समय पर करने का निर्देश भी दिया. डीसी ने महिला विकास केंद्र व गुफू गांव में महिला मंडल के साथ बैठक कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्हें कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये. कहा कि महिलाएं शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक हों. उन्होंने कहा कि लाभुक स्वयं शौचालय का निर्माण कर सकता है. शौचालय का निर्माण करनेवाले लाभुक को विभाग की ओर से 12 हजार रुपये राशि दी जायेगी.
उन्होंने गुफू गांव में ग्रामीणों द्वारा बनाये गये शौचालय को भी देखा. यहां पर उन्होंने जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों द्वारा तैयार की जा रही केंचुआ खाद को भी देखा. मौके पर बीडीओ प्रभाकर ओझा, महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी, प्रदान के प्रेम शंकर आदि उपस्थित थे.
अपर समाहर्ता ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण : तोरपा. अपर समाहर्ता रंजीत लाल ने बुधवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां बिना सूचना के हड़ताल पर गये कर्मचारियों की हाजिरी काटी. इस पूर्व उन्होंने कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें