Advertisement
मंदिर के जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल
बुंडू थाना में मामला दर्ज बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के पांचा गांव स्थित एनएच-33 पर बजरंग बली मंदिर के जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें जयप्रकाश भगत घायल हो गया. उन्होंने बुंडू थाना में सुरेश पांडेय के अलावा अन्य पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते […]
बुंडू थाना में मामला दर्ज
बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के पांचा गांव स्थित एनएच-33 पर बजरंग बली मंदिर के जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें जयप्रकाश भगत घायल हो गया. उन्होंने बुंडू थाना में सुरेश पांडेय के अलावा अन्य पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए बुंडू थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पांचा गांव स्थित हनुमान मंदिर के विश्रामालय बनाने की जमीन को सुरेश पांडेय कब्जा कर दीवार का निर्माण करा रहा था.
इसी क्रम में मना करने पर सुरेश पांडेय, हेमंत पांडेय, सुशांतो भगत के अलावा अन्य लोगों ने ईंट फेंक कर हमला किया. इस घटना में जय प्रकाश को आंख के बगल में चोट लगी है. उसे बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. ज्ञात हो कि उक्त जमीन विवाद को लेकर जयप्रकाश भगत के अलावा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, उपायुक्त रांची, एसडीएम बुंडू को लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement