19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी ऑफिसर हूं वरना लात-जूतों से बात करता : डीडीसी

पिपरवार : चतरा डीडीसी बिरसाय उरांव ने बुधवार को बचरा उत्तरी व बचरा दक्षिणी पंचायतों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. बचरा दक्षिणी पंचायत सेवक प्रसादी ठाकुर द्वारा आवश्यक रिकार्ड व योजना पंजी रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराये जाने पर नाराजगी जतायी. डीडीसी ने कहा कि सरकारी अफसर हूं वरना लात-जूतों से बात करता. डीडीसी ने […]

पिपरवार : चतरा डीडीसी बिरसाय उरांव ने बुधवार को बचरा उत्तरी व बचरा दक्षिणी पंचायतों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. बचरा दक्षिणी पंचायत सेवक प्रसादी ठाकुर द्वारा आवश्यक रिकार्ड व योजना पंजी रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराये जाने पर नाराजगी जतायी. डीडीसी ने कहा कि सरकारी अफसर हूं वरना लात-जूतों से बात करता. डीडीसी ने पंचायत सेवक को खरी-खोटी सुनायी.

मुखिया रीना देवी व गुंजन कुमारी सिंह ने पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के अनुपस्थित रहने की शिकायत की. बताया गया कि पंचायत सेवक तो कभी-कभार आते भी हैं, लेकिन रोजगार सेवा कभी आते ही नहीं. इससे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने से लेकर जनता को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत सेवक मनरेगा व डोभा निर्माण से संबंधित जानकारी डीडीसी को नहीं दे सके. पंचायत सेवक ने पंचायतों का सारा रिकार्ड प्रखंड मुख्यालय टंडवा में रखने की बात स्वीकार की. बाद में डीडीसी ने बचरा उत्तरी पंचायत सचिवालय के कार्य का रख-रखाव पर उन्होंने पंचायत सेवक को दुरुस्त करने व बरसात से पहले डोभा निर्माण का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया. दोनों मुखिया को पंचायत सेवक के खिलाफ लिखित शिकायत देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें