27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुंडू में पानी के लिए त्राहिमाम

बुंडू : प्रखंड क्षेत्र में प्रचंड गरमी पड़ रही है. क्षेत्र के नदी, कुएं व तालाब सूख चुके हैं. लोगों को पीने व घर के जरूरी काम निबटाने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. सबसे बुरी स्थिति मवेशियों की है. उन्हें पिलाने व धोने के लिए पशुपालकों के पास पानी नहीं है. […]

बुंडू : प्रखंड क्षेत्र में प्रचंड गरमी पड़ रही है. क्षेत्र के नदी, कुएं व तालाब सूख चुके हैं. लोगों को पीने व घर के जरूरी काम निबटाने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. सबसे बुरी स्थिति मवेशियों की है. उन्हें पिलाने व धोने के लिए पशुपालकों के पास पानी नहीं है.

भू जल नीचे जाने के कारण हैंडपंप फेल हो गये हैं. लोग अौर पाइप जोड़ कर पानी निकालने की जुगत कर रहे हैं. जिनके घर बोरिंग नहीं है, वे बोरिंग करा रहे हैं. बुंडू के कई क्षेत्र ड्राइ जोन घोषित हो चुके हैं. यहां बोरिंग कराने से भी पानी नहीं निकल रहा है. डीप बोरिंग पर बैन है. बावजूद क्षेत्र में लगातार बोरिंग हो रही है.

नहीं रहे हॉकर दुखन मिश्र

खूंटी. न्यूज पेपर हॉकर दुखन मिश्र उर्फ कोका का मिश्राटोली स्थित आवास पर निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन पर नीरज भगत, जयंत मिश्र (दोनों पेपर एजेंट), महावीर, गंधर्व मिश्र, मुनीनाथ मिश्र, राधेश्याम गोप, मदन मिश्र, सुनील मिश्र, जनार्दन मिश्र, सुदामा मिश्र, लक्ष्मण गौंझू, सुरेंद्र शाह ने शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें