Advertisement
टीडीएस के नाम पर कटौती राशि के गबन की आशंका
पिपरवार : पिपरवार रोड सेल के माध्यम से गोदावरी कॉमोडिटीज लिमिटेड, रांची द्वारा ट्रक मालिकों से टीडीएस के नाम पर 8.70 लाख अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. उक्त वसूली पिछले छह माह के दौरान पिपरवार से रोड सेल के माध्यम से भेजे गये 50 हजार टन कोयले के विरुद्ध की गयी है. […]
पिपरवार : पिपरवार रोड सेल के माध्यम से गोदावरी कॉमोडिटीज लिमिटेड, रांची द्वारा ट्रक मालिकों से टीडीएस के नाम पर 8.70 लाख अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. उक्त वसूली पिछले छह माह के दौरान पिपरवार से रोड सेल के माध्यम से भेजे गये 50 हजार टन कोयले के विरुद्ध की गयी है.
ट्रक ऑनरों की बैठक में उक्त मामले का खुलासा किया गया. भुक्तभोगी ट्रक मालिकों ने बताया कि टीडीएस की रकम काटे जाने संबंधी कंपनी द्वारा किसी तरह का प्रमाण नहीं दिया गया है. ट्रक ऑनरों ने आयकर विभाग के नाम पर काटी गयी टीडीएस कटौती की राशि भेजे जाने का कोई प्रमाण नहीं दिये जाने से कंपनी द्वारा उक्त राशि का गबन किये जाने की अाशंका जतायी. ऑनरों का आरोप है कि यदि कंपनी द्वारा कटौती राशि आयकर विभाग को भेजी जाती, तो उनसे पैन नंबर जरूर मांगा जाता.
एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीर बताते हुए यथोचित कार्रवाई की बात कही है. टीडीएस के रूप में भाड़ा राशि से दो फीसदी की दर से राशि चुकाने वाले भुक्तभोगियों में प्रकाश मुंडा, पवन महतो, श्रवण महतो, अमर महतो, बिनोद महतो, रतन महतो, सोनू सिंह, संजय कामत, राकेश कुमार, बबलू तिवारी, मो नसीम अंसारी, विशाल तिवारी, राकेश कुमार सिंह, विकास मुंडा, कार्तिक पांडेय, विकास दुबे शामिल हैं. इस संबंध में गोदावरी कॉमोडिटीज लिमिटेड के मालिक सुदेश केडिया ने दूरभाष पर बताया कि टीडीएस की काटी गयी राशि संबंधित विभाग में जमा की जाती है.
कटौती सर्टिफिकेट नहीं दिये जाने के संबंध में उन्होंने बताया कि टीडीएस की रकम ऑनलाइन इनकम टैक्स विभाग में जमा कर दिया जाता है. उनका कहना है कि उनका कारोबार सीधे लिफ्टरों के साथ है. लिफ्टर इस बीच क्या करते हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. ट्रक मालिकों के आरोप को उन्होंने गलत बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement