19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तता अभिशाप नहीं : नप अध्यक्ष

खूंटी : सर्वशिक्षा अभियान खूंटी के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा के तहत बुधवार को नि:शक्त बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खूंटी के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टुटी एवं उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र मौजूद […]

खूंटी : सर्वशिक्षा अभियान खूंटी के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा के तहत बुधवार को नि:शक्त बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खूंटी के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टुटी एवं उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र मौजूद थे. मौके पर रानी टूटी ने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह लोगों को अनुशासन व समय की महत्ता की सीख भी देता है.
मदन मोहन मिश्र ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए खेल जरूरी है. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी जीवन का हिस्सा बनायें. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से करीब 250 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, समावेशी शिक्षा जिला प्रभारी विनय जायसवाल, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीप सोय, सुधा रानी, विनय बंधु कच्छप, अजीत मिश्रा सहित सभी समावेशी शिक्षा रिसोर्स शिक्षक एवं परियोजनाकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें