सीसीएल क्वार्टरों में गंदे पानी की सप्लाई, लोग परेशान
डकरा : एनके एरिया के सीसीएल क्वार्टरों में वाटर सप्लाई सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है. पूरे एरिया में कहीं भी वाटर फिल्टर की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. वहीं लोगों को तीन-चार दिन के अंतराल पर पानी मिल पा रहा है.
जो पानी पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है, वह नहाने व कपड़ा धोने लायक भी नही हैं. सोमवार को डकरा फिल्टर प्लांट से जो पानी सप्लाई किया गया है वह पूरी तरह काला है. वहीं मानकी से जो पानी सप्लाई हुआ, वह पूरी तरह लाल है.
ऐसा लग रहा है कि नदी के पानी को सीधे क्वार्टर में सप्लाई कर दिया गया है. जबकि पूरे एरिया में लगभग 100 लोग वाटर सप्लाई के काम में इसलिए लगे हैं ताकि लोगों को पीने का साफ पानी मिल सके. गंदे पानी का सप्लाई होने से लगभग 20 हजार की आबादी परेशान है.