Advertisement
जेवर दुकानों में लटका रहा ताला
विरोध. एक्साइज टैक्स के खिलाफ दूसरे दिन भी आंदोलन जेवर दुकानदारों ने बैठक कर तय की अगली रणनीति खूंटी : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में खूंटी जिला स्वर्णकार संघ के बैनर तले रविवार को दूसरे दिन भी जिले की सभी जेवर दुकानें बंद रही. इधर, संघ के प्रशांत लाल के अलावा कृष्णा लाल स्वर्णकार, मनोज […]
विरोध. एक्साइज टैक्स के खिलाफ दूसरे दिन भी आंदोलन
जेवर दुकानदारों ने बैठक कर तय की अगली रणनीति
खूंटी : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में खूंटी जिला स्वर्णकार संघ के बैनर तले रविवार को दूसरे दिन भी जिले की सभी जेवर दुकानें बंद रही. इधर, संघ के प्रशांत लाल के अलावा कृष्णा लाल स्वर्णकार, मनोज लाल, बंटी लाल ने सरकार द्वारा नये एक्साइज कर लागू किये जाने का विरोध किया है.
कहा कि एक्साइज कर वापस नहीं लिया गया, तो संघ आगे भी आंदोलन करने को बाध्य होगा. रविवार की शाम जेवर दुकानदारों ने बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति तय की. मौके पर राजेंद्र लाल, संतोष लाल, राजू लाल, लखन लाल, धीरज लाल, बाबू प्रसाद, रवि लाल, अमित लाल, मनीष लाल, सुमित लाल, कार्तिक लाल, भरत लाल, सुभाष लाल, अशोक लाल, महावीर लाल, विकास लाल आदि जेवर दुकानदार मौजूद थे.
खूंटी : एक्साइज कर बढ़ाने से जेवर दुकानदारों में सरकार के प्रति रोष है. मनोज लाल ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास व्यापार के विकास की बात कहते हैं.
वहीं आभूषण दुकानों पर एक्साइज कर बढ़ाना कहां तक जायज है. प्रशांत लाल ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार को एक्साइज कर कम करना चाहिए. खूंटी में नक्सलवाद व उग्रवाद के कारण सर्राफा बाजार में पहले से ही मंदी है. राजेंद्र लाल ने कहा कि एक्साइज कर जेवर व्यवसायियों का मनोबल तोड़नेवाला है. जब तक यह कर वापस नहीं होता, संघ का आंदोलन जारी रहेगा. राजू लाल ने कहा कि बढ़े एक्साइज कर से व्यवसाय और मंदी के दौर से गुजरेगा. सरकार व्यवसायियों के हित में इसे अविलंब वापस ले.
तोरपा : एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के विरोध में तोरपा के सर्राफा व्यवसायियों ने भी दो दिन अपनी दुकानें बंद रखी. रविवार को व्यवसायियों ने बैठक की. कहा कि आभूषण पर उत्पाद शुल्क लगाने का फैसला गलत है. इसका प्रभाव स्वर्ण व्यवसायियों के साथ-साथ खरीदारों पर भी पड़ेगा. सरकार को इस फैसले को वापस ले लेना चाहिए. मौके पर किशोर सोनी, दिलीप सोनी, भुवनेश्वर प्रसाद, सुलेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश सोनी, आदित्य सोनी, प्रतीक सोनी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement