हड़ताल पर गये यूकेएस कॉलेज के शिक्षक
21 के बाद बनेगी रणनीति
खलारी : झारखंड प्रदेश डिग्री स्थायी संबद्घ कॉलेज महासंध के आह्वान पर यूकेएस कॉलेज डकरा के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी 16 दिसंबर से हड़ताल पर चले गये.
इससे छात्रों के पठन-पाठन पर असर पड़ने की संभावना है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संबद्घता प्राप्त कॉलेजों को अंगीभूत करने आदि मांग को लेकर गत वर्ष महासंघ द्वारा आंदोलन किया गया था. सरकार ने इन मांगों पर जल्द निर्णय लेने के लिए एक कमेटी गठित की थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी थी.
इसके बाद सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. काफी इंतजार के बाद महासंघ ने मजबूर होकर आंदोनल की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर के बाद रणनीति तैयार करेंगे. कॉलेज कर्मी इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में है. 16 दिसंबर को कॉलेज कर्मियों ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी की तथा महासंघ के साथ आंदोलन में शामिल रहने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर डॉ जेकेएन शाहदेव, गजेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, केके सिंह, विनय कुमार, उमा सिंह, एलके झा, विनोद सिंह, एबी खान, कमता सिंह, प्रवीण पाठक, नंदकिशोर सिंह, गोपाल ठाकुर, संजय साह व शाहजादी बेगम सहित अन्य मौजूद थे.