28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवान ने चालक का सिर फोड़ा, रोड जाम

पिपरवार : अशोक परियोजना कांटा घर के समीप शुक्रवार की सुबह सीआइसीएफ के एक जवान ने ट्रक (जेएच10एएक्स-5330) के चालक विश्वनाथ यादव (अौरंगाबाद) का सिर डंडे से मार कर फोड़ दिया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आक्रोशित चालक-खलासी पत्थरबाजी पर उतर आये. रोड जाम कर दिया. वे आरोपी जवान की गिरफ्तारी […]

पिपरवार : अशोक परियोजना कांटा घर के समीप शुक्रवार की सुबह सीआइसीएफ के एक जवान ने ट्रक (जेएच10एएक्स-5330) के चालक विश्वनाथ यादव (अौरंगाबाद) का सिर डंडे से मार कर फोड़ दिया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आक्रोशित चालक-खलासी पत्थरबाजी पर उतर आये. रोड जाम कर दिया. वे आरोपी जवान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
इधर, आरोपी जवान भाग कर कैंप में छिप गया. इस बीच सूचना पा कर सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एएस अहमद सदल-बल पहुंचे. उन्होंने चालकों को समझाया-बुझाया. आरोपी जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया. इधर सूचना मिलने पर पिपरवार के पुलिस अधिकारी पीके मिश्रा, अशोक पीओ वीके शुक्ला व शांति समिति के सदस्य भी पहुंचे. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस दौरान दो घंटे तक कामकाज ठप रहा. अधिकारियों के सामने चालकों ने सीआइएसएफ के जवानों पर दो दिन पहले भी ट्रक (एनएल 1जी-8983) के खलासी का हाथ तोड़े जाने व आये दिन चालक-खलासी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वजन कराने के दौरान लगी लाइन से ट्रक के हट जाने के कारण वहां सुरक्षा में तैनात सीआइसीएफ के जवान ने चालक के सिर पर डंडे से वार कर दिया.
चालक के सिर में लगे आठ टांके : घायल चालक का निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया गया. उसके सिर में आठ टांके लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें