21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में दिखी झारखंड की संस्कृति

सुबह होते ही मेले की ओर उमड़ने लगी थी ग्रामीणों की भीड़ सोनाहातू : झारखंड व बंगाल सीमा पर स्थित बारेंदा गांव में स्वर्णरेखा नदी तट पर शनिवार को पंचपरगना का प्रसिद्ध सतीघाट मेला का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने नदी के संगम स्थल पर स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना की. मेला आयोजन […]

सुबह होते ही मेले की ओर उमड़ने लगी थी ग्रामीणों की भीड़
सोनाहातू : झारखंड व बंगाल सीमा पर स्थित बारेंदा गांव में स्वर्णरेखा नदी तट पर शनिवार को पंचपरगना का प्रसिद्ध सतीघाट मेला का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने नदी के संगम स्थल पर स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
मेला आयोजन समिति के संरक्षक माधव सिंह मुंडा व सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर मेले की शुरुआत की. ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण जम कर थिरके. यहां लगी दुकानों से लोगों कृषि उपकरण,घरेलू उपयोग का समान, खिलौने, फर्नीचर, ढोल-नगाड़े आदि की जम कर खरीदारी की. मौत के कुएं का खेल, परंपरागत नृत्य-गीत व चौड़ल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही. सुबह होते ही मेले में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. मेला संपन्न होने के बाद कुंवारी लड़कियों ने टुसू चौड़ल को स्वर्णरेखा नदी में विसर्जित कर दिया. मेले को सफल बनाने में मुकुंद सिंह मुंडा ,मुंडा कृष्णा कुमार सिंह, मुचीराम महतो, अशोक महतो, निलकोल महतो, चंद्रशेखर महतो, मदन सिंह मुंडा, रवींद्र महतो, ज्योति प्रसाद, महानंद पुरान, ललित मांझी, अजीत पांडे आदि ने सहयोग किया.
कांची नदी तट लगा टुसू मेला : बुंडू. बुंडू व तमाड़ के सीमा पर स्थित कांची नदी तट पर शनिवार को बूढ़ाडीह स्थित हाराडीह मंदिर परिसर, सतीघाट, जयदा व गागर सोतिया में टुसू मेले का आयोजन किया गया. सतीघाट व हाराडीह मंदिर परिसर में लगे टुसू मेले में झारखंड के अलावे बंगाल से भी लोग आये थे. आकर्षक चौड़लों को पुरस्कृत किया गया. मेला में मुर्गा लड़ाई का खेल आकर्षण का केंद्र रहा. मेला में विधायक विकास कुमार मुंडा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें