19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गांव का होगा विकास

खूंटी़ : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गुरुवार को खूंटी के बिचागुटू से रंगरोम पथ (लागत दो करोड़ 66 लाख) सहित टेटेदाह से पीरीहातु पथ (लागत एक करोड़ 57 लाख) का शिलान्यास किया. मौके पर लांदुप गांव में सभा का आयोजन किया गया. उन्होेंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए समर्पित […]

खूंटी़ : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गुरुवार को खूंटी के बिचागुटू से रंगरोम पथ (लागत दो करोड़ 66 लाख) सहित टेटेदाह से पीरीहातु पथ (लागत एक करोड़ 57 लाख) का शिलान्यास किया. मौके पर लांदुप गांव में सभा का आयोजन किया गया. उन्होेंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए समर्पित है. हर गांव का विकास होगा. सड़क की सुविधा मयस्सर कराने के बाद विकास की कई योजनाओं को सरकार गांवों तक पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि मारंगहादा थोमटो की 14 किमी की पथ सहित मारंगहादा से सिरूम व लांदुप तक की पथ का जीर्णोद्धार का काम इस माह के अंत तक शुरू हो जायेगा. इस पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

कार्यक्रम के मौके पर कार्यपालक अभियंता महादेव पासवान, सहायक अभियंता आरएस पाठक, काशीनाथ महतो, किशु तिवारी, अमरजीत मिश्र, जगजीत सिंह, रंजीत मुंडा, छोटराय मुंडा, बलराम मुंडा, लव चौधरी, संजय साहू, बलराम मुंडा, बिनोद ठाकुर, राजेश नाग, सुनील मिश्र, जर्नादन मिश्र, भीम साहू, सुरेश जायसवाल, विजय स्वांसी, मुनी महादेव मुंडा, लीलू पाहन, प्रशांत कुमार व दुबराज मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें