Advertisement
एंग्लो इंडियंस की समस्याएं भी सुनीं
भ्रमण.मैक्लुस्कीगंज पहुंचे प्रधान न्यायायुक्त मैकलुस्कीगंज : रांची के प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह ने मंगलवार को मैक्लुस्कीगंज का दौरा किया़ उन्होंने यहां रह रहे एंग्लो इंडियन के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर उनकी जीवन शैली, रहन-सहन व समस्याओं की जानकारी ली़ बैठक मैक्लुस्कीगंज के गौडेन गेस्ट हाउस में हुई़ न्यायायुक्त ने मैक्लुस्कीगंज में बिजली व […]
भ्रमण.मैक्लुस्कीगंज पहुंचे प्रधान न्यायायुक्त
मैकलुस्कीगंज : रांची के प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह ने मंगलवार को मैक्लुस्कीगंज का दौरा किया़ उन्होंने यहां रह रहे एंग्लो इंडियन के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर उनकी जीवन शैली, रहन-सहन व समस्याओं की जानकारी ली़ बैठक मैक्लुस्कीगंज के गौडेन गेस्ट हाउस में हुई़ न्यायायुक्त ने मैक्लुस्कीगंज में बिजली व चिकित्सा की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जतायी और इसमें सुधार की जरूरत बतायी़
उन्होंने बैठक में उपस्थित एंग्लो इंडियंस को इस बाबत रांची आने का न्योता दिया़ उन्होंने हेल्थ चेकअप, क्लीननेस, सोलर एनर्जी व लीगल एजुकेशन जैसी सरकारी सुविधाओं की जानकारी देते हुए मैक्लुस्कीगंज को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए पहल करने की बात कही़ बैठक में डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी के सचिव रजनीकांत पाठक, डेनिस मेरेडीथ, नेल्सन पॉल गौडेन, जोसेफ एडवर्ड नैटेल, जोशी टीडी, रामविलास गोप सहित तेजी किस्पोटा व ख्रीस्थ नीरा गिद्ध माैजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement