खूंटी : खूंटी पुलिस ने सिलादोन पथ से हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में मुरहू प्रखंड के जीउरी निवासी बुधराम मुंडा, कूड़ापूर्ति निवासी सोहराई नायक व आकाश नायक तथा बांदे निवासी दीपक पूर्ति व सुरूंदा निवासी सुगनद प्रकाश मंडू शामिल हैं.
उनके पास से एक देसी पिस्टल, .8 एमएम व 7.62 एमएम का कारतूस, हॉकी स्टीक, लूटी गयी एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन आदि बरामद हुए. 24 दिसंबर की देर सूचना मिली कि बेलाहाथी के समीप स्थित आम बागीचा में आठ अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ दीपक शर्मा, मुरहू थानेदार अहमद अली, खूंटी थानेदार अरुण कुमार दुबे ने दल-बल के साथ बागीचा को घेर लिया. पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर पांच अपराधियों को हथियार के साथ धर-दबोचा. अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. पूछताछ में अपराधियों ने मुरहू प्रखंड के मारंगहादा मोड़ से एक मोटरसाइकिल, कर्रा प्रखंड के जलटंडा से दो मोटरसाइकिल, तजना नदी के पास से एक स्कूटी व मोबाइल फोन लूटने की बात स्वीकार की है.